Rudra Sagar Bridge: रुद्र सागर ब्रिज बनकर हुआ तैयार, मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण, देखें आकर्षक फोटोज
Rudra Sagar Bridge: उज्जैन। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 15 फरवरी शनिवार को उज्जैन में 25 करोड़ की लागत से रुद्रसागर पर बने ब्रिज का लोकार्पण किया, जिसे सम्राट अशोक ब्रिज कहा जाएगा। शनिवार 15 फरवरी 2025 से ही सभी श्रद्धालुओं के लिए यह नया प्रवेश द्वार खोल दिया जाएगा। चार धाम मंदिर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी।
श्रद्धालुओं को मिलेगी राहत
गणेश नगर हायर सेकेंडरी स्कूल के सामने बने ब्रिज की शुरुआत होने जा रही है। बाबा महाकाल की नगरी में रोजाना लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। इसी कड़ी में स्मार्ट सिटी के माध्यम से श्रद्धालुओं को सुविधा देने का फैसला लिया गया। श्रद्धालुओं का शक्ति पथ से सीधे महाकालेश्वर मंदिर पहुंचना आसान हो जाएगा। ब्रिज शक्ति पथ को महाकालेश्वर मंदिर से जोड़ेगा। समय-समय पर प्रशासन व महाकाल मंदिर समिति श्रद्धालुओं के लिए नई-नई व्यवस्था करती रहती है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो।
सीएम ने किया लोकार्पण
महाकाल मंदिर परिसर में बने महाकाल लोक पर रुद्रसागर पर बना ब्रिज तैयार है। इसका लोकार्पण मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज 15 फरवरी 2025 को कर दिया है। इसके साथ ही देश भर से आने वाले श्रद्धालुओं को चार धाम मंदिर से सीधे महाकाल मंदिर तक पहुंच सकेंगे। महाकाल मंदिर में आने वाले दर्शनार्थियों को अब 200 मीटर लंबे पैदल पुल से होकर महाकाल महालोक तक पहुंच सकेंगे। यह ब्रिज 200 मीटर लंबा है और इस ब्रिज की सात मीटर चौड़ाई है। ब्रिज के मध्य में उन्नीस मीटर चौड़ी जगह रखी गई है। यहां 500 से अधिक श्रद्धालु एक साथ खड़े होकर महाकाल लोक का सुंदर दृश्य देख सकेंगे।
भीड़ से मिलेगी राहत
इसकी लागत 25 करोड़ रुपए है महाकाल मंदिर आने वाले सभी दर्शनार्थियों श्रद्धालुओं को अब एक नया अनुभव होगा। इस ब्रिज के खुलने के साथ ही श्रद्धालुओं को आठवां मार्ग मिल जाएगा, जिससे भीड़ नियंत्रण में भी सहायता मिलेगी। इस लोकर्पण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ उज्जैन प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा , महापौर मुकेश टटवाल सहित भाजपा के स्थानीय नेता मौजूद रहे। दो करोड़ रुपए खर्च कर ब्रिज पर खास लाइटिंग की गई है।रात में रुद्रसागर पर बने ब्रिज की सुंदर छटा दिखाई दी।
जमकर हुई आतिशबाजी
मुख्यमंत्री ने मानसरोवर के सामने जैसे ही नए ब्रिज का लोकार्पण किया। यहां जमकर आतिशबाजी की गई। शंख और डमरू बजाकर से सीएम का स्वागत भी किया गया। सीएम मोहन यादव इस मौके पर महाकाल मंदिर आने वाले सभी श्रद्धालुओं को बधाई दी। सीएम ने कहा कि महाकाल मंदिर में लगातार भक्तों की संख्या बढ़ रही है, ऐसे में जरूरी हो जाता है कि भक्तों को एक और प्रवेश द्वार मिले।
(उज्जैन से संजय पाटीदार की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें:
Bageshwar Dham Kanya Vivah: 26 फरवरी को होगा 251 कन्याओं का विवाह, महाकुंभ भगदड़ पर दी सफाई!