उज्जैन दुष्कर्म मामले में CM के तेवर सख्त, बोले- नहीं बख्शे जाएगा आरोपी, राजनीति कर रहा विपक्ष
CM Mohan Yadav on Ujjain Rape Case भोपाल: उज्जैन में शराब से पिलाकर महिला से दुष्कर्म मामले (Ujjain Rape Case) में प्रदेश में राजनीति तेज होती जा रही है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के आरोप पर मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने पीसीसी चीफ पर जमकर हमला बोला है।
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में हम सभी सुशासन के लिए प्रतिबद्ध हैं...
मध्यप्रदेश में कानून का राज है, अपराध करने वाला बख्शा नहीं जाएगा : CM@DrMohanYadav51#CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/ZscDQDQuAV
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) September 7, 2024
उज्जैन दुष्कर्म मामले में सीएम के तेवर सख्त!
घटना को लेकर सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav on Ujjain Rape Case) ने सख्त तेवर दिखाते हुए कहा है कि आरोपी को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर इस मुद्दे पर राजनीति करने का आरोप लगाया है। सीएम ने क्या कुछ कहा है और जीतू पटवारी ने घटना को लेकर क्या कहा था आइए विस्तार से जानते हैं।
सीएम ने विपक्ष पर बोला हमला
उज्जैन दुष्कर्म मामले में प्रदेश में सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस के द्वारा सवाल खड़े किए जाने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए पुलिस की टीम बनाई गई है। चाहे उज्जैन हो या पूरा मध्य प्रदेश, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हर जगह गुड गवर्नेंस का शासन लागू है। अपराधियों को खुला नहीं छोड़ा जाएगा। मध्य प्रदेश में कानून का राज है, अपराध करने वाला बख्शा नहीं जाएगा।"
जीतू पटवारी ने क्या कहा था?
बता दें कि उज्जैन दुष्कर्म मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा था। जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया X पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, "धर्मनगरी #उज्जैन एक बार फिर कलंकित हुई है! इस बार भी काला टीका #Ujjain की कानून-व्यवस्था के माथे पर ही लगा है! यह सोचकर ही स्तब्ध हुआ जा सकता है कि #मध्यप्रदेश में अब दिनदहाड़े, खुली सड़क पर बलात्कार शुरू हो गए हैं. यदि मुख्यमंत्री के गृह नगर के यह हाल हैं, तो बाकी प्रदेश के हालात आसानी से समझ जा सकते हैं. दलित और आदिवासी महिलाओं के साथ लगातार हो रहे अत्याचार को भी महसूस किया जा सकता है!"
ये भी पढ़ें: Congress Appointed Secretaries: कांग्रेस महासचिव भंवर जितेन्द्र सिंह ने MP प्रभारी सचिवों को जिलेवार सौंपी जिम्मेदारी
ये भी पढ़ें: Digvijay Singh Controversy: दिग्विजय सिंह ने कहा, RSS के इशारे पर मुसलमानों को टारगेट कर रही है राज्य सरकार