Ladli Behna Yojana Installment: ‘लाडली बहनों’ के साथ इन्हें भी मिली खुशखबरी, सीएम ने ट्रांसफर किए पैसे, आप भी ऐसे करें चेक
Ladli Behna Yojana Installment: भोपाल। मां भगवती की आराधना का पर्व नवरात्रि मध्य प्रदेश की लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी लेकर आया है। राज्य के सीएम डॉ. मोहन यादव ने लाड़ली बहना योजना की 17वीं किश्त आज 5 अक्टूबर को जारी कर दी है। इस योजना के तहत हर महीने पात्र महिलाओं को 1250 रुपए की आर्थिक राशि दी जाती है जो सीधे उनके बैंक खाते में ही ट्रांसफर की जाती है।
एमबी कैबिनेट मीटिंग के दौरान सीएम करेंगे पैसे ट्रांसफर
आज राज्य कैबिनेट की होने वाली मीटिंग के दौरान ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एमपी की 1.29 करोड़ महिलाओं के खाते में योजना की राशि 1250 रुपए ट्रांसफर करेंगे। इसकी जानकारी देते हुए सीएम ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक ट्वीट भी किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘त्योहारों में खुलेगी खुशियों की मिठास… आज शौर्य और वीरता की प्रतिमूर्ति रानी दुर्गावती की धरा सिंग्रामपुर, जिला दमोह से लाडली बहनों के खाते में ₹1250 की राशि अंतरित करूंगा।’
त्योहारों में खुलेगी खुशियों की मिठास...
आज शौर्य और वीरता की प्रतिमूर्ति रानी दुर्गावती की धरा सिंग्रामपुर, जिला दमोह से लाडली बहनों के खाते में ₹1250 की राशि अंतरित करूंगा।
प्रदेश के सभी लाडली बहनों को बधाई। pic.twitter.com/9uSX83gjfg
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) October 5, 2024
ऐसे करें अपना खाता चेक
लाड़ली बहना योजना के तहत पैसे ट्रांसफर होने की सूचना तुरंत ही योजना के लाभार्थियों के मोबाइल पर एसएमएस के जरिए आ जाएगी। परन्तु यदि किसी कारण से ऐसा नहीं हो पाता है तो आप योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको निम्न स्टेप्स फॉलो करनी होंगी।
- आपके खाते में पैसा आया या नहीं, यह जानने के लिए सबसे पहले अपने फोन या लैपटॉप पर लाडली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/ ओपन करें।
- इसके बाद होम पेज पर दिए गए ‘आवेदन और भुगतान की स्थिति’ के लिंक पर क्लिक करें। यहां क्लिक करने पर एक नया पेज ओपन होगा।
- नए ओपन हुए पेज पर योजना के लाभार्थियों को अपना आवेदन क्रमांक या अपनी सदस्य समग्र आईडी एंटर करनी होगी। तत्पश्चात् ‘ओटीपी भेजें’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- योजना के लिए रजिस्टर्ड करवाए गए मोबाइल पर ओटीपी आएगा जिसका प्रयोग कर स्क्रीन पर भुगतान की सारी जानकारी आ जाएगी। आप यहां देख सकेंगे कि क्या आपके खाते में राशि आई या नहीं।
इन लोगों के खाते में भी होंगे पैसे ट्रांसफर
आज कैबिनेट मीटिंग के दौरान ही सीएम डॉ. मोहन यादव लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana Installment) के साथ-साथ पीएम उज्जवला योजना तथा पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों के खाते में भी राशि का ट्रांसफर करेंगे। उल्लेखनीय है कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत राज्य के करीब 80 लाख से अधिक किसानों के खाते में आज 18वीं किस्त के पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें:
Cabinet Meeting Singrampur: सिंग्रामपुर में मोहन यादव की मीटिंग, कई अहम प्रस्तावों पर लगेगी मुहर