Mohan Yadav Visit Kolkata: प. बंगाल दौरे पर CM मोहन यादव, MP में निवेश को लेकर उद्योगपतियों से करेंगे चर्चा
CM Mohan Yadav Visit Kolkata भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज (शुक्रवार, 20 सितंबर को) पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहने वाले हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री कोलकाता में जीआईएस (GIS) में निवेश को लेकर देश-विदेश के उद्योगपतियों (CM Mohan Yadav in Kolkata) से चर्चा करेंगे। जानकारी के मुताबिक 8 से अधिक देशों के कांसुलेट और 400 से अधिक उद्योगपति (investment in Madhya Pradesh) इस बैठक में शामिल होने वाले हैं। मध्य प्रदेश में अगला इन्वेस्ट समिट 27 सितंबर को सागर में होने जा रहा है। इसके लिए जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं।
मध्य प्रदेश में निवेश करने के लिए निवेशक उत्सुक- CM
कोलकाता में आयोजित जीआईएस में शामिल होने के लिए हुए रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "निवेशक बड़े पैमाने पर मध्य प्रदेश में निवेश करने के लिए उत्सुक हैं। मैं भी बड़े शहरों में जा रहा हूं जहां बड़े निवेशक रहते हैं, उन्हें आमंत्रित कर रहा हूं, उनसे संवाद कर रहा हूं, उनकी शंकाओं का समाधान कर रहा हूं और उन्हें सरकार की योजनाओं से कैसे लाभ मिल सकता है, इस बारे में बता रहा हूं। पिछली बार मैं बेंगलुरु गया था, उससे पहले मुंबई गया था और अब मैं इस बार कोलकाता जा रहा हूं। मुझे संतोष है कि जनता भी इसे सराह रही है।"
कोलकाता में उद्योगपतियों के साथ बैठक
बता दें कि, कोलकाता के एक होटल में सीएम मोहन यादव देश-विदेश से आने वाले उद्योगपतियों, औद्योगिक संगठनों से प्रदेश में निवेश (CM Mohan Yadav Visit Kolkata) को लेकर चर्चा करेंगे। इसमें देश-विदेश से आए करीब 350 डेलीगेट्स 60 से अधिक मुख्य अतिथि और 8 से अधिक देशों के कांसुलेट एवं प्रतिनिधि सहभागिता करेंगे। इस महत्वपूर्ण आयोजन का मुख्य उद्देश्य बंगाल और मध्य प्रदेश के बीच निवेश के अवसरों को बढ़ावा देना साथ ही व्यापारिक संबंधों को और मजबूत बनाना है।
इन्वेस्ट इन मध्य प्रदेश को सफल बनाने के लिए अहम बैठक
मुख्यमंत्री मोहन यादव कोलकाता के प्रतिष्ठित उद्योगपति, निवेशक और व्यावसायिक संगठनों के प्रतिनिधियों से मध्य प्रदेश के औद्योगिक विकास, उद्योग अनुकूल नीतियों और निवेश के अवसरों से रूबरू कराएंगे। यह रोड-शो मध्य प्रदेश सरकार की उन योजनाओं का हिस्सा है, जो राज्य को एक प्रमुख निवेश स्थल के रूप में स्थापित करने के उद्देश्य से चलाई जा रही हैं। कोलकाता का रोड-शो, 'इन्वेस्ट इन मध्य प्रदेश' को सफल बनाने में कितना कारगर होगा यह आने वाले समय में ही पता चल पाएगा। सीएम मोहन यादव स्टील मेन्यूफेक्चर, होजरी एवं गारमेंट मेन्यूफेक्चर, लॉजिस्टिक उद्योगपतियों के साथ राउंड-टेबल और जर्मन कांसुलेट सहित देश-विदेश के करीब 22 उद्योग प्रतिनिधियों से वन-टू-वन चर्चा भी करेंगे।
ये भी पढ़ें: Mohan Yadav On Pakistan: चुनाव के लिए कांग्रेस दुश्मनों से हाथ मिला रही है- सीएम मोहन यादव
ये भी पढ़ें: Bhopal Politics News: राहुल गांधी के बयान पर वीडी शर्मा पहुंचे क्राइम ब्रांच, विदेश में पीएम मोदी पर की थी बयानबाजी