JC Mill Gwalior: सीएम मोहन यादव ने किया जेसी मिल का दौरा, मजदूरों को जल्द मिल सकता है बकाया पैसा
JC Mill Gwalior: ग्वालियर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज ग्वालियर में जियाजी कॉटन मिल (JC Mill) के दौरे पर आए हुए हैं। वह यहां पर कई वर्षों से बंद पड़ी हजीरा स्थित जेसी मिल का निरीक्षण करेंगे। सीएम के साथ क्षेत्रीय विधायक और राज्य सरकार में ऊर्जा मंत्री प्रुद्यम्न सिंह तोमर भी थे। अपने इस दौरे में उन्होंने जेसी मिल मजदूर यूनियन के नेताओं से बात की।
बकाया पैसों के लिए मिल मजदूर कर चुके हैं हड़ताल और आंदोलन
सीएम डॉ. मोहन यादव ने यहां पर मिल की ड्राईंग के जरिए उसकी संरचना को भी समझा। उनके साथ मौजूद ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान ने मिल की खाली पड़ी भूमि की नीलामी और जेसी मिल पर मौजूद कुल देनदारी के बारे में भी मुख्यमंत्री का जानकारी दी। उनके इस दौरे से मिल मजदूरों को अपना बकाया पैसा मिलने की आस जगी है। उल्लेखनीय है कि मिल (JC Mill Gwalior) मजदूर अपना बकाया पैसा लेने के लिए कई बार आंदोलन और हड़ताल भी कर चुके हैं।
मिल की जमीन बेच कर 100 करोड़ रुपए मिल सकते हैं
मिल मजदूरों को मुख्यमंत्री के इस दौरे से बकाया पैसा मिलने की उम्मीद बढ़ी है। उन्होंने कहा कि डॉ. मोहन यादव राज्य के पहले ऐसे सीएम हैं जिन्होंने इस मिल से जुड़े मजदूरों के बारे में सोचते हुए उनका बकाया भुगतान करवाने की दिशा में पहल की। बता दें कि इंवेस्टर कॉन्क्लेव में भी सीएम ने मिल मजदूरों को बकाया देने की बात कही थी। माना जा रहा है कि जेसी मिल की भूमि को बेच कर मिल (JC Mill Gwalior) मजदूरों को करीब सौ करोड़ रुपए दिए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
Janardan Mishra MP: BJP सांसद का अजीबो-गरीब बयान, बोले- 60 साल बाद जब बच्चे ऑनलाइन पैदा होंगे…