Dewas Stadium News: मुख्यमंत्री ने किया नए एथलेटिक्स ट्रैक का वर्चुअल भूमि पूजन

मध्य प्रदेश के देवास स्थित कुशा भाव ठाकरे स्टेडियम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नौ करोड़ 44 लाख रुपये की लागत से बनने वाले नए एथलेटिक्स ट्रैक का वर्चुअल भूमि पूजन किया।
dewas stadium news  मुख्यमंत्री ने किया नए एथलेटिक्स ट्रैक का वर्चुअल भूमि पूजन

Dewas Stadium News: देवास। मध्य प्रदेश के देवास स्थित कुशा भाव ठाकरे स्टेडियम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नौ करोड़ 44 लाख रुपये की लागत से बनने वाले नए एथलेटिक्स ट्रैक का वर्चुअल भूमि पूजन किया। इस दौरान विधायक गायत्री राज पंवार सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी भी वर्चुअल रूप से कार्यक्रम में जुड़े।

युवा खिलाड़ियों में जागा उत्साह

इस अवसर पर विधायक गायत्री राज पंवार ने कहा कि देवास में करोड़ों की लागत से बनने वाले सिंथेटिक एथलीट कोर्ट का भूमि पूजन मुख्यमंत्री जी के द्वारा किया गया है। पहले भी कई सौगातें मुख्यमंत्री जी द्वारा देवास को दी गई हैं। कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में सिंथेटिक एथलेटिक ट्रेक का वर्चुअल भूमिपूजन कर जो युवा खिलाड़ियों को सौगात मुख्यमंत्री जी दी गई है, उससे युवा खिलाड़ियों में उत्साह है।

Dewas Stadium News in Hindi

कहा, देश-विदेश में होगा देवास का नाम

उन्होंने मंच से देवास में स्थित कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम (Dewas Stadium News) में दो पवेलियन की मांग भी जल्द पूरी करने की बात कही। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वर्चुअल रूप से जुड़कर नए एथलेटिक्स ट्रैक का भूमि पूजन करते हुए कहा कि आने वाले समय में इंदौर, उज्जैन, देवास महानगरों में शामिल हो गया जिससे देवास का भी विकास होगा। आज सिंथेटिक बोर्ड का भूमि पूजन हुआ है, आने वाले समय में खिलाड़ी इसका उपयोग कर पाएंगे और देवास सहित देश का नाम भी रोशन करेंगे।

यह भी पढ़ें:

MP HC Aadhaar card: हाईकोर्ट का बड़ा फैसला- आधार कार्ड उम्र को नहीं करता प्रमाणित, यह केवल व्यक्ति की पहचान का प्रमाण

MP By Election News: हम सब भारत मां के लाल, भेदभाव का कहां सवाल, बुधनी जाने से पहले जानिए क्या बोले शिवराज?

Canada Hindu Temple: कनाडा में मंदिरों पर हमले का मास्टरमाइंड निकला पन्नू का करीबी, गिरफ्तार करते ही जमानत भी दे दी

Tags :

.