CM Balaghat Visit: सरकार के पास किसानों के लिए कोई कमी नहीं - सीएम मोहन यादव

CM Balaghat Visit: बालाघाट। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एक साल के भीतर पांचवी बार बालाघाट पहुंचे। इस दौरान बालाघाट के रेंजर कालेज मैदान पर उन्होंने किसान सम्मेलन में शिरकत की।
cm balaghat visit  सरकार के पास किसानों के लिए कोई कमी नहीं   सीएम मोहन यादव

CM Balaghat Visit: बालाघाट। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एक साल के भीतर पांचवी बार बालाघाट पहुंचे। इस दौरान बालाघाट के रेंजर कालेज मैदान पर उन्होंने किसान सम्मेलन में शिरकत की। साथ ही दिव्यांगजनों को उपकरण का वितरण भी किया। बालाघाट पहुंचे सीएम का स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सबसे पहले जोरदार स्वागत किया। इसके बाद सीएम ने सबसे पहले आंबेडकर चौक पंहुचकर तकरीबन सात करोड़ की लागत से बने हॉकी एस्ट्रोटर्फ का लोकार्पण किया गया। अपने निधारित कार्यक्रम अनुसार इसके बाद सीएम रेंजर कॉलेज मैदान पहुंचे।

सीएम का बालाघाट दौरा

यहां पर उन्होने उपस्थित जन समुदाय का अभिवादन करते हुए भाषण की शुरूआत की। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 264 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का वर्चुअली लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने दिव्यांगजन कल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए 2,520 दिव्यांगजनों को 2 करोड़ 64 लाख रुपए के सहायक उपकरण वितरित किए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान, जनप्रतिनिधि और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। इसके अलावा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हॉकी मैदान में एस्ट्रोटर्फ का लोकार्पण किया। इससे जिले के युवा खिलाडिय़ों को बेहतर खेल सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

CM Balaghat Visit

बालाघाट के चिनौर चावल की प्रशंसा

मुख्यमंत्री ने बालाघाट के चिनौर चावल की प्रशंसा करते हुए कहा कि देश ही नहीं अपितु विदेशों तक यहां के चावल की खुशबु महकती है। जिसके कारण बालाघाट जिले की अपनी एक अलग पहचान है। सीएम ने कहा कि यहां विभिन्न प्रकार की खजिन संपदा उपलब्ध है। नक्सलवाद को लेकर तीक्ष्ण प्रहार करते हुए कहा कि यहां पर नक्सलवाद जैसी गतिविधियों के लिए कोई जगह नहीं है। इन्हें किसी भी तरह से बख्शा नहीं जाएगा। हमारे जवानों ने चार नक्सलियों को मार गिराया, जो बड़े गर्व की बात है। मैं उन सभी जवानों का अभिवादन करता हूं।

किसानों के लिए कोई कमी नहीं

उन्होंने किसानों को लेकर कहा कि किसानों को किया वादा जरूर पूरा किया जाएगा। राम की चिडिया, राम का खेत चुन-चुन चिडिया भर-भर पेट। सरकार के पास किसानों के लिए कोई कमी नहीं है। किसानों से धान का वादा चार साल की सरकार में पूरा किया जाएगा। गेहूं में 2,600 रूपए दे ही रहें है। अब किसानों को प्रति हेक्टियर 4,000 रूपए अलग से दिए जाएंगे और समय-समय पर सरकार किसानों के लिए अलग-अलग योजनाएं बनाकर उन्हे लाभ पहुंचाने का कार्य कर रही है। हालांकि, इस दौरान उन्होंने धान के समर्थन मुल्य 3,100 रूपये को लेकर किसी भी प्रकार की कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

CM Balaghat Visit

बिरसा मुंडा की मूर्ति का अनावरण

बालाघाट प्रवास के दौरान लांजी के कोटेश्वर महादेव धाम पहुंचकर सीएम ने भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया। इसके बाद बिरसा मुंडा की आदमकद मूर्ति का अनावरण भी किया। उन्होंने कहा कि बिरसा मुंडा के बलिदान और आदिवासी समाज के संघर्ष को सम्मान देने के लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है। इस अवसर पर जिले के कई वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री के दौरे से बालाघाट जिले को नई विकास परियोजनाओं की सौगात मिली, जिससे क्षेत्र में आर्थिक और सामाजिक विकास को गति मिलेगी।

(बालाघाट से अशोक गिरी गोस्वामी की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Gwalior Police Action: ग्वालियर पुलिस का बड़ा ऑपरेशन, 226 बदमाशों को भेज हवालात, 305 बदमाशों पर कड़ी निगरानी, रात भर पुलिस ने की गस्त

DRDE Gwalior: स्वदेशी तकनीक से बना केमिकल युद्धक डिटेक्टर सेना में शामिल, बढ़ी भारतीय सेना की ताकत

Tags :

.