CM Rise School MP: सिर्फ 2 शिक्षकों के भरोसे 200 बच्चे, परिजनों सहित मंत्री के पास पहुंचे बच्चे
CM Rise School MP: राजगढ़। मध्य प्रदेश में राजगढ़ जिले के ब्यावरा में सीएम राइस स्कूल शिक्षकों की कमी से जूझ रहा है। इसका असर यहां पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की पढ़ाई पर पड़ रहा है। ऐसे में स्कूल में शिक्षक बढ़ाने की मांग को लेकर स्कूली बच्चे अपने परिजनों के साथ मंत्री नारायण सिंह पंवार के निवास पर पहुंचे और उनसे मुलाकात की।
स्कूली बच्चों की शिकायत सुन मंत्री ने तुरंत किया जिला शिक्षा अधिकारी को फोन
बच्चों ने अपने परिजनों सहित मंत्री नारायण सिंह पंवार से स्कूल में शिक्षक नहीं होने की शिकायत की। बच्चों की शिकायत पर मंत्री ने तत्काल ही जिला शिक्षा अधिकारी को फोन कर स्कूल में शिक्षकों की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों ने बताया कि पांचवी तक संचालित हो रहे सीएम राइस स्कूल में अभी 200 से अधिक बच्चे पढ़ रहे हैं।
200 बच्चों को पढ़ाने के लिए सिर्फ 2 टीचर
बच्चों ने बताया कि ब्यावरा के सीएम राइज स्कूल (CM Rise School MP) में इतने बच्चों को पढ़ाने के लिए स्कूल में मात्र दो ही शिक्षक पदस्थ हैं जिसके कारण उनकी पढ़ाई भी सही से नहीं हो पा रही है। ऐसे में स्कूली बच्चों ने मंत्री पंवार से शिक्षकों की जल्द से जल्द व्यवस्था करने की मांग की है और मंत्री ने उनकी शिकायत को शीघ्रातिशीघ्र दूर करने का आश्वासन दिया है।
यह भी पढ़ें: