CM Visit Mhow: बाबा साहब को जीवनभर विशेष पार्टी ने दुख ही दुख दिए - सीएम मोहन यादव

CM Visit Mhow: इंदौर। 27 जनवरी को बाबा साहब अंबेडकर की जन्मस्थली पर राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री आ रहे हैं।
cm visit mhow  बाबा साहब को जीवनभर विशेष पार्टी ने दुख ही दुख दिए   सीएम मोहन यादव

CM Visit Mhow: इंदौर। 27 जनवरी को बाबा साहब अंबेडकर की जन्मस्थली पर राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री आ रहे हैं। यहां पर संविधान को लेकर एक बड़ा आयोजन भी होना है लेकिन उसके पहले आज मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बाबा साहब की जन्मस्थली पर जाकर बाबा साहब को नमन किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी का नाम लिए बगैर कांग्रेस को जमकर आड़े हाथों लिया। वहीं, राहुल गांधी के दौरे को लेकर भी उन्होंने कटाक्ष किया। डॉ. मोहन यादव ने राहुल गांधी के कार्यक्रम को लेकर कहा कि यह तो तीर्थ स्थल है लेकिन कुछ लोग इवेंट की तरह यहां पर आ रहे हैं। उन्हें बाबा साहब सद्बुद्धि दे।

कांग्रेसियों से पहले सीएम पहुंचे महू

संसद में बाबा साहब अंबेडकर के अपमान को लेकर बीजेपी और कांग्रेस जमकर एक दूसरे पर आरोप लगा रही है। 26 जनवरी के मौके पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बाबा साहब अंबेडकर की जन्म स्थली पर पहुंचे। मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारे सबके लिए अलग लोकतंत्र, होली और दिवाली से बढ़ा त्यौहार है। ऐसे में बाबा साहब की जन्मस्थली के कारण से हमारा गणतंत्र पहली बार जाना गया। यह पंच तीर्थ में से एक तीर्थ है। मैं प्रणाम करने के लिए आया हूं। यह हमारे लिए किसी मंदिर से कम नहीं है। आज 26 जनवरी है तो खासकर संविधान निर्माता के यहां पर आकर प्रणाम करना हमारा सौभाग्य है। यह अलग बात है कि कोई इसे पर्यटन के केंद्र के रूप में देखकर आता है।

बाबा साहब को विशेष पार्टी ने कष्ट दिए

सीएम ने कहा कि कुछ लोग इवेंट की तरह से आते हैं ना कि कमिटमेंट की तरह से। बाबा साहब के जीवन में इतने कष्ट दिए जिनको चुनाव में कभी लड़ने नहीं दिया। उनके जीवन में जितने भी कष्ट आए तो वह एक विशेष पार्टी के लोगों के द्वारा दिए गए। बाबा साहब उन्हें सद्बुद्धि दे। जिसके कारण से बाबा साहब के साथ अन्याय हुआ इस आधार के केंद्र पर मैं अपनी सरकार की ओर से 26 जनवरी का दिन वास्तव में काफी बड़ा दिन है और आज हम यहां पर नमन करने के लिए आए हैं।

CM Visit Mhow

बाबा साहब ने संविधान लागू करने से पहले ही धारा 370 को लेकर कहा था कि इसे मत जोड़िए। इससे कई तरह के नुकसान होगे। इसके कारण 40,000 से अधिक हत्याएं हुई हैं और इस धारा 370 के कारण से हुई है। बाबा साहब का अलग-अलग कारण से बाबा साहब का अपमान किया। फिलहाल, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बिना नाम लिए कांग्रेस को आढ़े हाथों लिया उसके कई तरह के मतलब निकाले जा सकते हैं।

(इंदौर से संदीप मिश्रा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Republic Day 2025: भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में गूंजा जन-मन-गण, सीएम ने इंदौर में फहराया तिरंगा

Republic Day 2025: देशभक्ति का रंग चढ़ा ऐसा कि आंगन में ही रोजाना फहराते हैं तिरंगा, पढ़िए राष्ट्रप्रेम की बेहतरीन कहानी

Tags :

.