मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Hospitals registration cancelled: CMHO ने 31 नर्सिंग होम और अस्पतालों के पंजीयन किए निरस्त, यहां देखें पूरी लिस्ट

Hospitals registration cancelled: ग्वालियर। जिले के 31 हॉस्पिटल और नर्सिंग होम पर गाज गिर चुकी है। बड़ी कार्रवाई करते हुए सीएमएचओ ने इन हॉस्पिटलों के रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिए। पंजीयन निरस्त होने के बाद से ही कई अस्पतालों में हड़कंप...
09:57 PM Aug 17, 2024 IST | Suyash Sharma

Hospitals registration cancelled: ग्वालियर। जिले के 31 हॉस्पिटल और नर्सिंग होम पर गाज गिर चुकी है। बड़ी कार्रवाई करते हुए सीएमएचओ ने इन हॉस्पिटलों के रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिए। पंजीयन निरस्त होने के बाद से ही कई अस्पतालों में हड़कंप मच गया। बता दें कि इन अस्पतालों पर यह एक्शन नवीनीकरण न कराने पर, अनियमितता पाए जाने पर और दो ने स्वयं के आवेदन देने पर किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर आर के राजौरिया ने 31 नर्सिंग होम/अस्पतालों के पंजीयन निरस्त कर दिए हैं।

इसलिए हुए पंजीयन निरस्त

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर.के. राजौरिया ने बताया कि म. प्र. उपचर्यागृह तथा रूजोपचार संबधी स्थापनायें (रजिस्ट्रीकरण तथा अनुज्ञापन) अधिनियम 1993 तथा नियम 1997 यथा संशोधित विधेयक 2008 एवं 2021 में निहित प्रावधानों के अंतर्गत नवीनीकरण न कराये जाने के कारण 24 नर्सिंगहोम /अस्पताल का पंजीयन निरस्त किया गया। साथ ही 2 नर्सिंगहोम/अस्पताल के निरीक्षण में कमियां पाये जाने पर पंजीयन निरस्त किया गया। वहीं, 5 नर्सिंगहोम/अस्पतालों का निरीक्षण किए जाने पर अनियमितता पाईं गईं, जिससे उन पर एक्शन लिया गया। जिनके पंजीयन निरस्त हुए उनकी लिस्ट निम्नानुसार है।

नवीनीकरण न कराने पर 24 के पंजीयन निरस्त

1- एलिस मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर
2- एएस मल्टीस्पेशलिटी क्लिनिक और अस्पताल
3- आशी चिल्ड्रेन अस्पताल
4- बिबेकर अस्पताल ग्वालियर
5- चिराग अस्पताल
6- द्रश्य सुपरस्पेशलिटी अस्पताल
7- हरे का सहारा मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल
8- जय बालाजी अस्पताल
9- जय भारत अस्पताल
10- जय ग्लोबल अस्पताल
11- जीवन आशा अस्पताल
12- महामृत्युंजय मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल
13- मदर टेरेसा अस्पताल और अनुसंधान केंद्र
14- न्यू सुंदरम अस्पताल
15- परिधि अस्पताल और केयर
16- पीपुल्स चैरिटेबल अस्पताल
17- आरएचएफपीसी प्रजनन यौन स्वास्थ्य एनएडी बाल स्वास्थ्य देखभाल केंद्र
18- रियान एस मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल
19- सहारा अस्पताल ए यूनिट क्रियंजीव अस्पताल सेवा प्राइवेट लिमिटेड
20- संतरो मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल
21- शांति नेत्रालय
22- श्री राम सिंह धाकरे मेमोरियल मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल
23- श्री शिवाय अस्पताल
24- एसएमजीएस मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल ।

खुद ही पंजीयन निरस्त हेतु आवेदन दिया

1 वंदे मातरम सुपर स्पेशलिटी अस्पताल गांव बरौआ जिला ग्वालियर

2- आदित्य हॉस्पिटल एबी रोड रायरू बरौआ ग्वालियर

3 आरएचएफपीसी प्रजनन यौन स्वास्थ्य और बाल स्वास्थ्य देखभाल केंद्र
4 माँ कैला देवी हॉस्पिटल
5 एस.एस.टी.हॉस्पिटल

अनियमितताएं पाए जाने पर निरस्त

1 अष्टविनायक मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल
2 लॉर्ड अस्पताल और अनुसंधान केंद्र।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉ.आर.के. राजौरिया ने बताया कि भविष्य में भी इस तरह कि कार्रवाई की जाती रहेगी। अगर हॉस्पिटल प्रबंधन नहीं चाहते कि उन पर किसी तरह की कोई कार्रवाई हो तो उन्हें नियमों ने हिसाब से रहना होगा।

यह भी पढ़ें: 

UNICEF ने CM मोहन यादव के इस पहल की जमकर की तारीफ, जानिए क्या है ये योजना?

Bulldozer Action in Indore: तहसीलदार पर गोली चलाना पड़ा भारी, कब्जाधारी सुरेश पटेल के आलीशान बंगले पर चला बुलडोजर

Doctors Strike Ends: हाईकोर्ट के आदेश के बाद एमपी में डॉक्टर्स ने हड़ताल की खत्म, पढ़ें पूरी खबर

Tags :
CMHO GwaliorCMHO RK RajauriyaGwalior newsgwalior news in hindiHealth NewsHealth News MPHospitals registration cancelledMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article