Coal India Shahdol: कोयला निकालने के लिए SECL ने बर्बाद किया कई पीढ़ियों का भविष्य
Coal India Shahdol: शहडोल । कोल इंडिया की एसईसीएल ने शहडोल जिले में कोयला निकालने के लिए 90 के दशक में किसानों की भूमि का अधिग्रहण किया था। कॉलरी प्रबंधन ने किसानों की जमीन से बेशकीमती कोयला निकाल कर करोड़ों का मुनाफा तो कमा लिया लेकिन जिन किसानों की भूमि का अधिग्रहण कर उन्हें नौकरी देने का वादा किया था वह वादा आज भी अधूरा है। नौकरी की उम्मीद में किसानों की एक पीढ़ी लाठी के सहारे जीवन के अंतिम पड़ाव पर पहुंच गई और दूसरी पीढ़ी भी रिटायरमेंट के करीब खड़ी है।
एसईसीएल की इस वादाखिलाफी से सोहागपुर एरिया अंतर्गत 4 ग्राम पंचायतें मुख्यरूप से प्रभावित हुई हैं। इनमें छिरहटी, खन्नाथ, नौगांव और सिरोंजा गांव शामिल है। 90 के दशक में प्रबंधन ने यहां से 100 हेक्टेयर से ज्यादा भूमि का अधिग्रहण कर किसानों को मुआवजे और नौकरी का नोटिस भी बांट दिया था लेकिन जब नौकरी और मुआवजा देने की बात आई तो नियम के फेर में अटका कर प्रबंधन किसानों के साथ छलावा कर रही है। 70 साल बीत जाने के बाद भी इस वक्त जवान व्यक्ति आज बूढ़ा हो चला है फिर भी नौकरी का इंतजार कर रहा है।
कई दशक बीतने के बाद आज भी 47 परिवारों का भविष्य है अधरझूल में
आदिवासी बाहुल्य शहडोल जिले के जनपद पंचायत सोहागपुर अंतर्गत ग्राम खन्नाध, छीरहटी, नौगांव , सिरोंजा क्षेत्र के लगभग 47 किसानों के परिवार ऐसे हैं, जिनका ( SECL ) केंद्र सरकार के इस उपक्रम जो साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड के सोहागपुर एरिया कोल प्रबंधन ने 90 के दशक में जिन सैकड़ों किसानों की भूमि अधिग्रहण की थी। कॉलरी प्रबंधन (Coal India Shahdol) के द्वारा भूमि अधिग्रहण के एवज में नौकरी दिए जाने का किसानों के नाम प्रकाशित किये गये और किसानों को कार्यालय से नोटिस भी जारी किया गया।
जिले में स्थित रोजगार कार्यालय ने उनके रोजगार को लेकर पंजीयन और पुष्टि तक की प्रक्रिया पूरी की। राजस्व विभाग ने पुलिस तथा अन्य विभागों से नौकरी के संदर्भ में की जाने वाली प्रक्रिया का कोरम भी पूरा किया। लेकिन नौकरशाही और कोल प्रबंधन की लापरवाही ने 47 परिवारों का भविष्य शून्य पर लाकर खड़ा कर दिया है।
कोयला खदान होने के चलते खेती के लिए नहीं बचा पानी
कोल प्रबंधन ने राजेंद्रा भूमिगत खदान से करोड़ों रुपए का कोयला हर माह बीते 3 दशकों से लगातार उत्खनन किया। इसके फलस्वरुप क्षेत्रीय किसानों को धूल, धुआं और बंजर भूमि दे दी। हालत यह है कि भूमिगत खदान के कारण क्षेत्र का भूजल स्तर काफी नीचे चला गया। किसान खाली पड़े कुछ भूखंडों पर यदि खेती भी करते हैं तो वहां पानी नीचे रिस जाने के कारण टिक नहीं पाता, बोई गई फसलें इसी वजह से सूख जाती हैं। क्षेत्र में बेरोजगारी की स्थिति अपने चरम पर है।
इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 90 के दशक में 35 साल के ग्राम खन्नाध के नंदूराम पटेल आज 75 साल के हो गए और अब उन्हें ना तो आंखों से ठीक दिखता है और नहीं वह ठीक से चल पाते हैं। अब उनकी जगह उनका 37 साल का पुत्र दीपक पटेल हाथ में फाइल लेकर अन्य दर्जनों किसान पुत्रों की तरह कोल इंडिया (Coal India Shahdol) के कार्यालय और नेताओं के घरों की डेहरी नाप रहा है। परंतु इस पूरे मामले में न तो जिला प्रशासन कुछ बोल रहा है और न ही SECL प्रबंधन कुछ बोल रहा है। जिला यह सेंट्रल गवर्नमेंट SECL से जुड़ा मामला बता कर कुछ भी कहने से इंकार कर रहा तो वही जिम्मेदार SECL प्रबंधन कैमरे के सामने कुछ भी कहने से बच रहा है।
(शहडोल से इरफान खान की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें:
MP Budget Session 2025: 10 मार्च से एमपी विधानसभा का बजट सत्र, 12 मार्च को बजट पेश करेगी मोहन सरकार
MP Congress: प्रदेश की भाजपा सरकार पर कांग्रेस ने लगाया धान उपार्जन घोटाले का आरोप