मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Coal Mine Accident: कोयला खदान में बड़ा हादसा, ड्रिल मशीन जलकर हुई राख, बंद हुआ कामकाज

शहडोल में एक कोयला खदान में काम के दौरान ड्रिल मशीन में आग लग गई और मशीन जलकर राख हो गई।
06:35 PM Jan 05, 2025 IST | MP First

Coal Mine Accident: शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक कोयला खदान में काम के दौरान ड्रिल मशीन में आग लग गई। देखते ही देखते करोड़ों की मशीन जलकर खाक हो गई। घटना के बाद कोयला खदान में अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया लेकिन जब तक मशीन पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी।

आग लगने से जलकर राख हुई ड्रिल मशीन

यह पूरी घटना SECL सोहागपुर क्षेत्र की बताई जा रही है। धनपुरी के कोयला खदान में आग (Coal Mine Accident) लगने से एक बड़ा हादसा हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोयला उत्पादन के दौरान ड्रिल करते समय मशीन में भीषण आग लग गई। मशीन में आग की सूचना मिलते ही मजदूरों में हड़कंप मच गया और लोग इधर-उधर भागने लगे।

आग लगने के कारणों का नहीं हुआ खुलासा

हादसे की सूचना तुरंत ही दमकल विभाग को दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक ड्रिल मशीन जलकर राख हो गई थी। घटना के बाद से कोयला खदान (Coal Mine Accident) में कोयला उत्पादन का कार्य ठप हो गया है। फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। अभी इस पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

यह भी पढ़ें:

Alirajpur Temple Controversy: मंदिर के गेट पर लात मारने, थूकने और पंडित से अभद्रता करने पर बड़ा आक्रोश, विशेष समुदाय से है युवती

Saurabh Sharma Bhopal: सौरभ शर्मा मामले में सबसे बड़ा खुलासा, MP के पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कनेक्शन आया सामने?

Jharkhand Dham Panna: भविष्यवाणी करने वाले चमत्कारी संत का पन्ना में हर शनिवार को लग रहा दिव्य दरबार, उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़

Tags :
Coal Mine AccidentCoal Mine Accident in MPCoal Mine FireMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMP Coal Mine Accidentmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsShahdol Coal Mineएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article