मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Coal Mine Accident: बैतूल में कोयला खदान में बड़ा हादसा, मौके पर एसपी सहित बचाव दल मौजूद

Coal Mine Accident: बैतूल। जिले की छतरपुर -1 कोयला खदान में बड़ा हादसा हो गया। यहां खदान के एक फेज का स्लैब गिरने से कई मजदूर मलबे में दब गए। हादसे के बाद खदान के पास रेस्क्यू टीम, एसडीआरएफ और...
08:00 PM Mar 06, 2025 IST | Pushpendra

Coal Mine Accident: बैतूल। जिले की छतरपुर -1 कोयला खदान में बड़ा हादसा हो गया। यहां खदान के एक फेज का स्लैब गिरने से कई मजदूर मलबे में दब गए। हादसे के बाद खदान के पास रेस्क्यू टीम, एसडीआरएफ और पुलिस दल मौके पर मौजूद है। राहत बचाव दल खदान के अंदर दाखिल हुआ और मजदूरों को बाहर निकालने का प्रयास जारी है।

कोयला खदान में हादसा

अब तक किसी मौत की पुष्टि तो नहीं हुई है लेकिन ये हादसा बड़ा है। पहले इस तरह के हादसों में मजदूरों की मौत हो चुकी है। बैतूल एसपी ने घटना की पुष्टि की और एसपी खुद भी छतरपुर-1 खदान पहुंच गए। घटना की जानकारी प्राप्त होने पर विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे, कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी और पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया घटना स्थल पर पहुंचे।

हादसे में तीन की मौत

प्राप्त जानकारी के अनुसार, खदान धसने की घटना में तीन लोग गोविंद कोसरिया पद असिस्टेंट मैनेजर उम्र-37 वर्ष, रामप्रसाद चौहान पद माइनिंग सरदार उम्र 46 वर्ष और रामदेव पंडोले पद ओवरमैन उम्र 49 वर्ष की मृत्यु हुई। तीनों के शव बाहर निकल लिए गए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए घोड़ाडोंगरी अस्पताल भेजा जा गया। विधायक और कलेक्टर ने जीएम वेस्टर्न कोल्ड लिमिटेड को लाइफ कवर स्कीम डेढ़ लाख की सहायता तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। साथ ही एक्स ग्रेसिया, ग्रेच्युटी , कंपनसेशन और पीएफ, लाइफ इनकेशमेंट की राशि भी यथाशीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

 

अपडेट जारी है।

(बैतूल से मनोज देशमुख की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Gupteshwar Mahadev Temple: गुप्तेश्वर महादेव मंदिर अद्भुत शिवलिंग की रहस्यमयी गुफा, पढ़ें पूरी खबर

Best Places in Ujjain: उज्जैन में महाकाल के अलावा ये मंदिर भी हैं बहुत प्रसिद्ध, यहीं पर है मंगल गृह का जन्म स्थान, जरूर करें दर्शन

Tags :
Betul AccidentBetul Accident NewsBetul coal mine accidentBetul newsBreaking NewsChhatarpur-1 Coal MineCoal MineCoal Mine AccidentCoal Mine Accident in MPcoal mine collapse in betulLatest Newsmadhya pradeshmajor accident in betul coal minemany worker trapped in coal mine collapseMP accident newsMP newsNDRFSDRFtoday newsTop NewsTrending NewsViral Postएनडीआरएफएमपी में कोयला खदान हादसाएसडीआरएफकोयला खदान धंसने से मजदूर दबेकोयला खदान हादसाबैतूल कोयला खदान हादसाबैतूल में कोयला खदान धंसीबैतूल में बड़ा हादसाबैतूल हादसामध्य प्रदेशमध्य प्रदेश समाचार

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article