मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Cold Wave in MP: मध्य प्रदेश में ठंड प्रचंड, 29 जिलों में घने कोहरे और 11 जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट

Cold Wave in MP भोपाल:  देश के कई राज्यों में इन दिनों ठंड से लोगों के हाल बेहाल हैं। उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं के कारण मध्य प्रदेश में भी ठंड बढ़ती जा रही है। प्रदेश के कई...
10:38 AM Jan 08, 2025 IST | MP First

Cold Wave in MP भोपाल:  देश के कई राज्यों में इन दिनों ठंड से लोगों के हाल बेहाल हैं। उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं के कारण मध्य प्रदेश में भी ठंड बढ़ती जा रही है। प्रदेश के कई जिलों में तापमान में तेजी से गिरावट देखने को मिल रही है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटों में और अधिक ठिठुरन (Dense Fog in Madhya Pradesh ) बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 29 जिलों में घने कोहरे और 11 जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है।

मध्य प्रदेश के कई जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी

दरअसल, प्रदेश के कई जिलों में कड़ाके की पड़ रही ठंड के चलते लोगों की परेशानी बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार, सतना, छतरपुर, टीकमगढ़, रीवा, निवाड़ी और मैहर जिलों में मध्यम कोहरे के साथ कोल्ड डे रहने की संभावना है। इसके अलावा ग्वालियर, दतिया, मुरैना, भिंड और शिवपुरी जिलों में घने कोहरे के साथ कड़ाके की ठंड को अलर्ट (Cold Wave in MP) जारी किया गया है।

स्कूलों के समय में बदलाव

प्रदेश में कड़ाके की पड़ रही ठंड को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। छतरपुर के कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने बच्चों के स्वास्थ को लेकर स्कूल के समय में परिवर्तन करने के आदेश दिए हैं। जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूल सुबह 10 बजे खुलेंगे। कलेक्टर ने कहा है कि अधिक ठंड और शीतलहर के चलते स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है, ताकि बच्चों को अधिक परेशानी न हो।

12 जनवरी से हल्की बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक, भोपाल, उज्जैन, जबलपुर, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, रतलाम, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी और डिंडोरी में हल्के कोहरे की संभावना है। मौसम विभाग ने 12 जनवरी से कुछ जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना (Cold Day Alert in MP) जताई है, जिससे ठंड और बढ़ सकती है। वहीं, मौसम विभाग ने जनता से अपील की है कि ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनें। अधिक जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें और घर में बुजुर्गों और बच्चों का विशेष ख्याल रखना जरूरी है।

दमोह में छाया घना कोहरा

दमोह जिले में बुधवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। सुबह विजिबिलिटी 10 मीटर से भी कम थी। विजिबिलिटी कम होने के चलते वाहन चालकों को वाहन चलाने में भारी परेशानी हो रही थी। वाहन चालक वाहनों की हेडलाइट जलाकर धीमी गति से वाहन चला रहे थे, ताकि किसी तरह का कोई हादसा न हो। जिले में कोहरे के साथ-साथ ठंड भी बढ़ गई है। रात में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री तक पहुंच गया। हालांकि सुबह होते-होते न्यूनतम तापमान 9 डिग्री पर आ गया।

12 जनवरी को हल्की बारिश की संभावना

मौसम वैज्ञानिक राजेश खवसे ने कहा कि अभी शीतलहर और बढ़ेगी। बुधवार से लेकर शनिवार तक मौसम साफ रहेगा, किसी तरह की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना नहीं है, लेकिन रविवार को जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश (Rain Alert in Damoh) हो सकती है। बारिश होने के साथ ही प्रदेश में एक बार फिर से ठंड बढ़ने वाली है।

ये भी पढ़ें: Gwalior Crime News: महिला से दुष्कर्म कर बेटी को भेजे अश्लील वीडियो-फोटो, आरोपी कर रहा ब्लैकमेल

ये भी पढ़ें: Sanjay Gandhi Memorial Hospital: अस्पताल परिसर में ही जीवित नवजात शिशु को खा रहे थे कुत्ते, जान बचाने की जगह देखते रहे कर्मचारी!

Tags :
Cold Day Alert in MPCold wave in MPdense fog in Madhya PradeshMadhya Pradesh Meteorological DepartmentMadhya Pradesh Weather Forecastmadhya pradesh weather updateMeteorological Departmentminimum temperature in Madhya PradeshRain Alert in Damohएमपी में कोल्ड वेवएमपी में घना कोहरामध्य प्रदेश में ठंडमध्य प्रदेश में बारिश

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article