मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Jabalpur Private School: अवैध वसूली में जुटाई करोड़ों की रकम विदेश में ऐसे उड़ा रहे निजी स्कूल संचालक

Jabalpur Private School Controversy जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर में निजी स्कूल संचालकों के द्वारा छात्रों से अवैध तरीके से करोड़ों रुपए फीस वसूलने का मामला अभी थमता नजर नहीं आ रहा है। आए दिन इस मामले में एक...
10:07 AM Jul 24, 2024 IST | Dr. Surendra Kumar Kushwaha

Jabalpur Private School Controversy जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर में निजी स्कूल संचालकों के द्वारा छात्रों से अवैध तरीके से करोड़ों रुपए फीस वसूलने का मामला अभी थमता नजर नहीं आ रहा है। आए दिन इस मामले में एक से बढ़कर एक खुलासे हो रहे हैं। इस मामले में जबलपुर के कलेक्टर दीपक सक्सेना ने फिर की पांच निजी स्कूलों की शिकायतों पर खुली सुनवाई की।

निजी स्कूलों के खिलाफ शिकायतों पर खुली सुनवाई

जबलपुर जिला प्रशासन ने निजी स्कूलों के खिलाफ अवैध तरीक से फीस वसूली और बुक और यूनिफॉर्म में कमीशनखोरी की मिल रही शिकायतों पर मंगलवार, 23 जुलाई को निजी स्कूल विजय नगर स्थित जॉय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, माउंट लिट्रा जी स्कूल, विजडम वैली स्कूल, स्प्रिंग डे स्कूल और टीएफआरआई स्थित सेंट जोसेफ स्कूल के संबंध में खुली सुनवाई की। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने इन पांचों निजी स्कूलों की प्रबंधन समिति से जुड़े प्रतिनिधि और अभिभावकों में मौजूदगी में सुनवाई की। इस बैठक में अभिभावकों ने स्कूलों की मनमानी का एक-एक सबूत कलेक्टर के सामने पेश किया।

बैठक में बड़ा खुलासा

वहीं, सुनवाई के दौरान कलेक्टर के निर्देश (Jabalpur Private School Controversy) पर स्कूल शिक्षा एवं प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने जॉय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, माउंट लिट्रा जी स्कूल, विजडम वैली स्कूल, स्प्रिंग डे स्कूल और टीएफआरआई स्थित सेंट जोसेफ स्कूल के रिकॉर्ड की जांच में भारी बड़े पैमाने पर खामी का खुलास किया। इस जांच में करोड़ों की अवैध फीस वसूली के साथ-साथ छात्रों से फीस के नाम पर की गई मोटी कमाई से BMW से लेकर लग्जरी कार और फॉरेन टूर करने का खुलासा हुआ।

फीस के नाम पर अवैध वसूली

रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि जॉय सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने 25 करोड़ 21 लाख रुपए, माउंट लिट्रा स्कूल ने 3 करोड़ 39 लाख रुपए, स्प्रिंग डे स्कूल ने 2 करोड़ 95 लाख रुपए, सेंट जोसफ स्कूल टीएफआईआर ने 9 करोड़ 41 लाख रुपए और विज्डम वैली स्कूल ने करीब 10 करोड़ रुपए फीस के नाम पर अवैध वसूली की है। वहीं, जॉय सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रबंधन द्वारा छात्रों से की गई अवैध फीस वसूली से हर साल BMW जैसी लग्जरी कार खरीदने और मैनेजमेंट एवं स्टाफ के लिए दुबई में सैर सपाटा करने का भी खुलासा हुआ है।

निजी स्कूल पर गंभीर आरोप

कलेक्टर के साथ खुली सुनवाई में अभिभावकों ने जॉय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, माउंट लिट्रा जी स्कूल, विजडम वैली स्कूल, स्प्रिंग डे स्कूल और टीएफआरआई स्थित सेंट जोसेफ स्कूल के प्रिंसिपल और प्रबंधन के खिलाफ काला चिट्ठा खोल दिया। इस बैठक में अभिभावकों ने निजी स्कूलों की काली कमाई के साथ मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का गंभीर आरोप लगाया।

ये भी पढ़ें: Parent Complains School: किताबों के पैसे नहीं किए जमा तो स्कूल के SEO किया प्रताड़ित, पिता ने जनसुनवाई की शिकायत

ये भी पढ़ें: Ladli Behna Yojana: CM Mohan Yadav ने एमपी में लाड़ली बहनों को दिया एक और तोहफा, खाते में डाले जाएंगे इतने रुपए

Tags :
Jabalpur Collector Deepak SaxenaJabalpur Latest NewsJabalpur newsJabalpur Private SchoolJabalpur Private School ControversyJabalpur School ScamMadhya Pradesh NewsMP Latest NewsMP news

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article