मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Shahdol Bank Fraud News: यूनियन बैंक से कस्टमर की 20 लाख की FD और जेवरात हुए गायब, पीड़ित ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार

Shahdol Bank Fraud News: शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। विवादों के घिरे में रहने वाले यूनियन बैंक ऑफ इंडिया बुढ़ार शाखा के लॉकर से उपभोक्ता SECL के रिटायर्ड कर्मचारी के खून-पसीने...
06:57 PM Jul 09, 2024 IST | Pushpendra

Shahdol Bank Fraud News: शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। विवादों के घिरे में रहने वाले यूनियन बैंक ऑफ इंडिया बुढ़ार शाखा के लॉकर से उपभोक्ता SECL के रिटायर्ड कर्मचारी के खून-पसीने की कमाई 20 लाख रूपए की एफडी गायब होने का मामला सामने आया है।

लॉकर में रखे जेवरात भी गायब होने की आशंका जताई है। पीड़ित ने इस मामले की शिकायत थाने में करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। उपभोक्ता की शिकायत पर बुढ़ार पुलिस ने एफडी की हेराफेरी करने वाले शातिर बदमाश सहित संलिप्त बैंक कर्मी के खिलाफ 409 और 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। (Shahdol Bank Fraud News)

बता दें कि बुढार यूनियन बैंक के लॉकर में रखे जेवरात गायब होने व उपभोक्ता के रूपयों की हेराफेरी का मामला अभी हाल में ही सामने आया था। अब फिर से एक और केस सामने आया है, जिससे बैंक की साख पर कई तरह के सवाल खड़े होने लगे हैं। (Shahdol Bank Fraud News)

जेवरात सहित 10-10 लाख की दो एफडी

बता दें कि अमलाई थाना क्षेत्र के रहने वाले SECL के रिटायर्ड कर्मचारी कमलदास पनिका यूनियन बैंक ऑफ इंडिया बुढ़ार शाखा के उपभोक्ता हैं। उन्होंने अपनी बेटी के नाम से एक लाकर भी लेकर रखा है। इसमें उन्होंने जेवरात सहित महत्वपूर्ण दस्तावेज के साथ साथ 10-10 लाख रुपए की दो एफडी भी रखी थीं।

इसका हर माह ब्याज उनके खाते में आता था लेकिन कुछ दिनों से मैसेज नहीं आने पर शंक हुआ। उपभोक्ता कमलदास बैंक में जाकर अपने खाते को चेक कराया तो उनके पैर के नीचे से जमीन खिसक गई। उनके 20 लाख की एफडी गायब थी। उपभोक्ता कमलदास का आरोप है कि खुद को बैंक का कर्मचारी बताने वाला प्रकाश रावत बैक के अधिकारियों के साथ मिलकर उनके 20 लाख की एफडी की हेराफेरी की है।

इसके साथ ही लॉकर में रखे जेवरात भी गायब होने की उपभोक्ता ने आशंका जाहर की है। हेराफेरी करने वाले शातिर बदमाश प्रकाश रावत सहित संलिप्त बैंककर्मियों के खिलाफ 409 और 420 के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। (Shahdol Bank Fraud News)

बैंक मैनेजमेंट ने साधी चुप्पी

इस पूरे मामले पर बैंक प्रबंधन ने मीडिया के सामने कुछ भी कहने से मना कर दिया। वहीं, इस मामले में बुढार थाना प्रभारी संजय जैसवाल का कहना है कि यूनियन बैंक के एक उपभोक्ता के एफडी का पैसा गायब होने की शिकायत आई थी। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। (Shahdol Bank Fraud News)

यह भी पढ़ें: Amarwara By-Election: अमरवाड़ा में उपचुनाव को लेकर थमा प्रचार, त्रिकोणीय संघर्ष से रोचक हुआ मुकाबला

यह भी पढ़ें: Govind Singh Statement: कांग्रेस नेता गोविंद सिंह ने भिंड कलेक्टर पर दंगा भड़काने का लगाया आरोप

Tags :
bank fraudCrime NewsFD MissingMP newsMP News in HindiSECL EmployeeShahdol Bank Fraud NewsShahdol CrimeShahdol latest newsUnion Bank Of India

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article