Manoj Parmar Suicide: कांग्रेस का भाजपा, ED पर बड़ा आरोप, कहा- “बीजेपी में शामिल होने के लिए मृतक परमार परिवार पर दवाब डाला”
Manoj Parmar Suicide: भोपाल। आष्टा के कारोबारी मनोज परमार एवं उनकी पत्नी नेहा द्वारा आत्महत्या किए जाने के बाद राज्य की सियासत में भूचाल आ गया है। कांग्रेस प्रवक्ता मुकेश नायक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बी. डी . शर्मा और ईडी के डिप्टी डायरेक्टर संतोष कुमार साहू पर सीधे आरोप लगाए हैं।
नायक ने कॉन्फ्रेंस में कहा कि मनोज का बेटा कह रहा है कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बी.डी. शर्मा के द्वारा उनके पापा पर भाजपा में शामिल होने का दबाव बनाया जा रहा था। ईडी के डिप्टी डायरेक्टर संजीव कुमार साहू पर भी उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मनोज के बेटे ने कहा है कि साहू ने पापा के दोनों कंधों पर लात रखी और दबाव बना रहे थे कि बीजेपी में शामिल हो जाओ। बीजेपी के खिलाफ बहुत बोलते हो, तुम्हें बचना हो तो बीजेपी ज्वॉइन कर दो, वरना तुम्हें जेल पहुंचवा दूंगा।
भाजपा नेताओं पर मनोज के बेटे ने लगाए गंभीर आरोप
कांग्रेस प्रवक्ता मुकेश नायक का कहना है कि जो सुसाइड नोट है, उसमें साफ जिक्र किया गया है कि किस तरह से बीजेपी के नेता मनोज परमार (Manoj Parmar Suicide Case) पर दबाव बना रहे थे। नायक ने कहा कि इस मामले को लेकर कांग्रेस लोकसभा और राज्यसभा में आवाज उठाएगी। पूरे मामले पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बी. डी. शर्मा और डिप्टी डायरेक्टर साहू के खिलाफ आंदोलन चलाकर ऐसे अधिकारियों को बर्खास्तगी की भी मांग करेगी। साथ ही उन पर गैर इरादतन हत्या का मामला भी दर्ज करने के लिए सदन और सड़कों पर आवाज उठाएगी।
भाजपा ने कहा, कांग्रेस आपदा में राजनीति के अवसर तलाश रही है
एक तरफ इस मामले में जहां कांग्रेस भाजपा पर हमलावर हो रही है वहीं बीजेपी अपना बचाव करती नजर आई। बीजेपी की ओर से प्रदेश महामंत्री और विधायक भगवान दास सबनानी एवं आशीष अग्रवाल ने कहा कि भाजपा दुख की घड़ी में परमार परिवार के साथ है लेकिन जीतू पटवारी सहित अन्य कांग्रेस नेता आपदा में राजनीति के अवसर तलाश रहे हैं। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि मृतक के बच्चे को भाजपा पर आरोप लगाने के लिए बहलाया फुसलाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि आष्टा के कारोबारी मनोज परमार एवं उनकी पत्नी नेहा परमार ने घर पर ही सुसाइड (Manoj Parmar Suicide News) कर लिया था। उनके शवों के पास पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला था।
यह भी पढ़ें:
Sagar BJP MLA Daughter: घर में घुसकर BJP विधायक की बेटी के साथ मारपीट, भतीजे पर आरोप