मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Congress Committee Protest: हाईवे पर पानी भरे गड्डे में बैठकर कांग्रेस का प्रदर्शन, बोले- AC में बैठकर लोगों की परेशानी दूर नहीं होंगी

Congress Committee Protest: मुरैना। मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया गया। लंबे समय से खराब हालत में पड़े नेशनल हाईवे 552 पर जल भराव की कंडीशन बन गई। इन्हीं गड्डों में...
06:11 PM Aug 27, 2024 IST | Akash Gour

Congress Committee Protest: मुरैना। मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया गया। लंबे समय से खराब हालत में पड़े नेशनल हाईवे 552 पर जल भराव की कंडीशन बन गई। इन्हीं गड्डों में बैठकर नेताओं ने सरकार के खिलाफ ताल ठोक दी। इस दौरान कांग्रेस पार्टी ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सड़क नहीं बनाए जाने पर सीएम के घेराव की चेतावनी देते हुए जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।

गड्डे वाली सड़क के नाम से है सड़क की पहचान:

आपको बता दें कि लंबे समय से खराब और गड्ढे वाली सड़क के नाम से अपनी पहचान रखने वाले नेशनल हाईवे 552 पर स्थानीय लोगों से लेकर वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के मौसम में तो हाईवे पर जल भराव हो जाता है जिसके चलते वाहन चलकों को सड़क में हो रहे गड्डों का अनुमान नहीं लगता। यही वजह है कि वाहन गड्डे में धंस जाते हैं। इससे वह पलट भी जाते है। ऐसा एक बार नहीं बल्कि हर बार बारिश के मौसम में होता है और कई बार यात्रियों को इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ता है। इसके बाद भी सड़क का निर्माण नहीं कराया गया। इसी के चलते आज कांग्रेस जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, सत्यपाल सिंह सिकरवार के नेतृत्व में कांग्रेसी नेताओं ने पानी से भरे इन्हीं गड्डों में बैठकर अपना विरोध जताया

मौके पर पहुंचे कई अधिकारी:

इस दौरान महिला कांग्रेस कमेटी की कार्यकर्ताएं भी मौजूद रहीं। यह सत्याग्रह करीब 2 घंटे तक चला उसके बाद नगर निगम कमिश्नर और एसडीएम भूपेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे, जिन्हें कांग्रेसियों ने पानी के अंदर ही बुलाकर ज्ञापन दिया। नीटू सिकरवार ने कहा कि मुरैना से जौरा जाने वाली रोड पर आए दिन हादसे होते हैं। आसपास के लोगों का जीवन भारी कष्टमय तरीके से बीत रहा है।

जब तक रोड नहीं बन जाती तब तक हम प्रदर्शन करते रहेंगे। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी कि वे मुख्यमंत्री का घेराव करेंगे। सिकरवार ने कहा कि एक तरफ तो सीएम ग्वालियर में उद्योगपतियों को लाना चाहते हैं लेकिन मुरैना की समस्या आपको दिखाई नहीं देती। आपका ध्यान आकर्षित करने के लिए यह सत्याग्रह किया और हमारी मांगे नहीं मानी गईं तो हम मुरैना में एक बड़ा आंदोलन करेंगे।

एसी में बैठकर समस्या दूर नहीं होती:

लोकसभा प्रत्याशी रहे नीटू सिकरवार ने कहा कि जब जनता के वोटों से ज्यादा आपको तिकड़म से वोट मिल जाएं तो जन समस्या पर ध्यान नहीं जाता। हमारे एमएलए को तोड़कर आपने हमको लोकसभा का चुनाव तो हरा दिया लेकिन अपने जनता के दिलों पर राज करने का काम नहीं किया। जनता के काम आज भी आपके ध्यान में नहीं हैं।

सिकरवार का कहना है कि जो लोग चुनाव जीत कर आए हैं, मेरे साथ जनता की समस्याओं को सुने और जनता के सामने आए। A.C. में बैठकर मीटिंग करने से जनता की समस्या दूर नहीं होगी। चौराहे पर बैठना पड़ेगा, सड़कों पर बैठना पड़ेगा तब जनता की समस्याएं दूर होंगी। वहीं, नगर निगम कमिश्नर देवेंद्र सिंह चौहान का कहना है कि यह सड़क पीडब्ल्यूडी के क्षेत्र में आती है, जिसका टेंडर हो चुका है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा, जिसके बाज किसी भी व्यक्ति को परेशानी नहीं होगी।

यह भी पढ़ें:

MP Weather Update Today: राज्य में अभी नहीं थमेगा बारिश का दौर, 3 जिलों में ऑरेंज और 29 जिलों में येलो अलर्ट जारी

Haji Shahzad Ali: छतरपुर पथराव कांड के मुख्य आरोपी शहजाद अली पर 10 हजार का इनाम घोषित, पुलिस छापेमारी में जुटी

Tags :
CM Mohan yadavCongress Committee ProtestCongress Protest Against BJP GovernmentDamage roadMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsMP Politics newsMunicipal Corporation Commissioner Devendra Singh ChauhanMurena Municipal CorporationMurena NewsNational Hihway 552Nitu Sikarwarएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article