Councillor Husband Attack: कांग्रेस पार्षद पति आफताब के गले पर चाकू से हमला, हालत गंभीर

Councillor Husband Attack: कटनी। जिले के एन. के. जे. थाना क्षेत्र बाबू जगजीवन वार्ड के कांग्रेसी पार्षद पति के गले पर चाकू से हमला कर एक युवक मौके से फरार हो गया। इस घटना में पार्षद पति के गले में गंभीर...
councillor husband attack  कांग्रेस पार्षद पति आफताब के गले पर चाकू से हमला  हालत गंभीर

Councillor Husband Attack: कटनी। जिले के एन. के. जे. थाना क्षेत्र बाबू जगजीवन वार्ड के कांग्रेसी पार्षद पति के गले पर चाकू से हमला कर एक युवक मौके से फरार हो गया। इस घटना में पार्षद पति के गले में गंभीर चोटे आई हैं, जिन्हें तुरंत ही 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां उनका इलाज चल रहा है।

पार्षद पति पर हमला

घायल पार्षद पति आफताब अहमद ने बताया कि उनकी बीबी फामिदा आफताब बाबू जगजीवन वार्ड की पार्षद है। वह एन.के. जे. के मार्केट में एक चाय की दुकान पर चाय पी रहे थे। तभी इलाके के एक युवक जितेंद्र वंशकार पीछे से आकर उनके गले में चाकू रख रेतने लगा, जिससे वह तुरंत ही घायल हो गए। गले में चाकू रेतने वाला युवक जितेंद्र वंशकार मौके से फरार हो गया। वहीं, मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत ही घायल पार्षद पति आफताब अहमद को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां उनका इलाज जारी है। घायल आफताब अहमद ने बताया कि आरोपी जितेंद्र वंशकार को उन्होंने इलाके स्थित पानी की टंकी पर चढ़ने के लिए कई बार मना किया था।

Councillor Husband Attack

टंकी पर चढ़ने से मना किया था

इसके चलते आरोपी युवक जितेंद्र वंशकार ने उनके गले में चाकू से हमला कर जान से मरने की कोशिश की। वहीं, एन.के.जे. थाना प्रभारी अनिल यादव ने बताया कि इस पूरे मामले में वारदात को अंजाम देने वाले जितेंद्र वंशकार की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे अरेस्ट कर लिया जाएगा। वही थाना प्रभारी अनिल यादव ने यह भी बताया कि घायल पार्षद पति आफताब अहमद ने इलाके स्थित पानी की टंकी में चढ़ने के लिए कई बार मना किया था। इसके चलते आरोपी युवक जितेंद्र वंशकार ने उनके गले में चाकू से हमला कर जान से मारने की कोशिश की।

(कटनी से अशोक वर्मा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Anoorpur Crime: पत्नी को थी शराब की लत, हत्या कर रातभर शव के पास बैठा रहा पति

Rewa Crime News: रीवा मे बेवफा पति की शिकायत करने महिला थाना पहुंची पत्नी, यह है पूरा मामला

Tags :

.