Vishwas Sarang FIR News: मंत्री विश्वास सारंग पर FIR दर्ज कराने कांग्रेस नेता पहुंचे थाने, जीतू पटवारी ने बीजेपी पर मोबाइल हैक का लगाया आरोप!
Vishwas Sarang FIR News: भोपाल। कांग्रेस नेताओं को इन दिनों पुलिस स्टेशन के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी दोपहर 12 बजे के करीब साइबर सेल पहुंचे और मोबाइल हैक होने की शिकायत दर्ज कराई। जीतू पटवारी ने साइबर थाने में शिकायत में बताया कि उनके एप्पल मोबाइल पर मैसेज आया और उसमें अलर्ट में बताया गया कि उनका मोबाइल हैक हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाए की बीजेपी उनके फोन की जासूसी कर रही है। इसके बाद वे तीन बजे मंत्री विश्वास सारंग के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने टीटी नगर थाने पहुंचे।
विश्वास सारंग पर FIR की मांग
इन दिनों मध्य प्रदेश में नर्सिंग घोटाले पर कांग्रेस नेताओं में नाराजगी बनी हुई है। कांग्रेस ने इस मामले में तत्कालीन चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग पर फर्जीवाड़े का आरोप लगाया है। कांग्रेस ने सारंग को बर्खास्त करने की मांग की है। कांग्रेस नेताओं ने विश्वास सारंग पर नर्सिंग घोटाले में केस दर्ज कराने की मांग की है। नेताओं ने इस संबंध में टीटी नगर पुलिस स्टेशन में जाकर शिकायत दर्ज कराई। (Vishwas Sarang FIR News)
#MP में कांग्रेस विधानसभा से सड़क और अब थाने तक मंत्री #VishwasSarang के खिलाफ FIR दर्ज कराने के लिए संघर्ष कर रही है। कांग्रेसी मंत्री #VishwasSarang के खिलाफ FIR दर्ज कराने टीटी नगर थाने पहुंचे। #VishwasSarang #jeetupatwari #mpfirst @INCMP @VishvasSarang pic.twitter.com/3v0g4DfWLM
— MP First (@MPfirstofficial) July 16, 2024
प्रदेशाध्यक्ष के साथ पहुंचे नेता प्रतिपक्ष
मंत्री विश्वास सारंग के खिलाफ टीटी नगर थाने में पीसीसी चीफ के साथ नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी पहुंचे। उन्होंने सारंग पर कई गंभीर आरोप भी लगाए। जिस वक्त दोनों नेता थाने के अंदर एफआईआर के लिए शिकायती आवेदन दे रहे थे। उसी समय कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। (Vishwas Sarang FIR News)
थाने में शिकायत देने के बाद दोनों नेता चले गए। महिलाओं ने बताया कि वे उनके भैया के समर्थन में आईं हैं। महिलाओं का कहना है कि विश्वास सारंग निर्दोष हैं और कांग्रेस उन्हें जबरन ही निशाना बना रही है। कांग्रेस के नेताओं के बीच महिला मोर्चा ने जमकर नारेबाजी की। (Vishwas Sarang FIR News)
ये भी पढ़ें: Jabalpur Supermarket Fire: पटाखों की तरह दर्जनों स्मार्ट मीटर में विस्फोट, सुपर मार्केट में मचा हड़कंप
ये भी पढ़ें: Private Schools Strike: नर्मदापुरम के 450 निजी स्कूल अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, जानिए क्या है वजह