मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Congress Mhow Rally: महू रैली में कांग्रेसियों को बासा भोजन!, बीजेपी ने सोशल मीडिया पर वीडियो डाल खींची टांग

Congress Mhow Rally: इंदौर। जिले के महू में कांग्रेस की विशाल ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ रैली में कांग्रेस दावा कर रही है कि डेढ़ लाख से ज्यादा लोग इस रैली में शामिल होंगे।
02:37 PM Jan 27, 2025 IST | Pushpendra

Congress Mhow Rally: इंदौर। जिले के महू में कांग्रेस की विशाल ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ रैली में कांग्रेस दावा कर रही है कि डेढ़ लाख से ज्यादा लोग इस रैली में शामिल होंगे। राष्ट्रीय समागम में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जन खरगे और सांसद प्रियंका वाड्रा सहित देश – प्रदेश के लगभग सभी दिग्गज नेता शामिल होने जा रहे हैं। एक तरफ जहां कांग्रेस इस आयोजन में डेढ़ लाख लोगों के आने का अनुमान जताया गया है लेकिन दूसरी तरफ नेता अपने ही ट्वीट पर घिर गए हैं।

पटवारी ने किया पोस्ट

प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया पर एक खाना बनाते हुए वीडियो पोस्ट किया। साथ ही अन्य नेता भी खाने के पैकेटों की पेकिंग करते हुए वीडियो और फोटो शेयर कर रहे हैं। इस पर बीजेपी ने उनके वीडियो को टैग करते हुए कहा कि कांग्रेस की रैली में लोगों को तीस घंटे पुराना खाना मिलेगा। बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि जीतू ने जो कड़ाही में सब्जी पकाते हुए वीडियो शेयर किया वो 25 जनवरी का है। आज 27 जनवरी है। मतलब साफ है कि कांग्रेस लोगों को 30 घंटे का बासा भोजन परोसने जा रही है।

बीजेपी प्रवक्ता ने कसा तंज

प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने लिखा कि कार्यकर्ताओं को 30 घंटे पहले बनकर पैक हुआ खाना खिलाएगी कांग्रेस? महू की कांग्रेस की रैली में आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए भोजन एक दिन पहले आज सुबह ही तैयार हो गया। पैकेट भी बन गए और जिम्मेदारों ने बने हुए भोजन के फोटो और पैकेट के फोटो खुद ही सोशल मीडिया पर भी आज सुबह डाल दिए। जीतू पटवारी की कांग्रेस में अब बासी भोजन का फर्जीवाड़ा। क्या कार्यकर्ताओं को वितरित किए जाने वाले बासी भोजन के यह पैकेट, राहुल गांधी, खरगे, प्रियंका गांधी और अन्य बड़े नेताओं को भी खिलाएगी कांग्रेस? या कार्यकर्ताओं की सेहत के साथ ही खिलवाड़ होगा।

(भोपाल से सरस्वती चंद्र की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: MP Rahul Gandhi Rally- Live Update: कांग्रेस की आज महू में महारैली, राहुल, प्रियंका और खड़गे करेंगे संबोधित

ये भी पढ़ें: MP Budget 2025: बजट में किसानों के लिए हो सकती है बडी़ घोषणा, अब हर साल मिलेंगे 18000 रुपए!

Tags :
BJP takes a digCongress Mhow RallyCongress rallyIndore NewsJitu patwariLatest NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMallikarjun KhargeMhow Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsNarendra salujaNews UpdatePolitical NewsPriyanka VadraRahul gandhisocial mediaTop NewsTrending NewsViral Postviral videoएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article