Congress Mhow Rally: क्या कांग्रेस की अंतर्कलह से प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी की रवानगी होगी तय!

Congress Mhow Rally: महू। कांग्रेस की अंतर्कलह किसी से छुपी नहीं है। प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, कमलनाथ के बीच सब कुछ ठीक नहीं है। 
congress mhow rally  क्या कांग्रेस की अंतर्कलह से प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी की रवानगी होगी तय

Congress Mhow Rally: महू। कांग्रेस की अंतर्कलह किसी से छुपी नहीं है। प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, कमलनाथ के बीच सब कुछ ठीक नहीं है। महू की रैली को सफल बनाने के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पूरी ताकत झोंक दी। कार्यक्रम उनके ही क्षेत्र में था, लिहाजा शक्ति प्रदर्शन में कोई कमी नहीं रखी गई। लेकिन, उनकी इस मेहनत पर पानी फिरता दिखाई दे रहा है। राहुल गांधी जब मंच पर आए तो उन्होंने एमपी में कांग्रेस की उमंग सिंगार जो नेता प्रतिपक्ष हैं, उनका नाम तो लिया लेकिन जीतू पटवारी का नाम नहीं लिया।

क्या होगी जीतू पटवारी की विदाई?

अब इसे लेकर सियासी कयास शुरू हो गए हैं। बीजेपी ने कटाक्ष किया कि अब तो कांग्रेस से जीतू की विदाई तय है। बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि पटवारी की गजब बेइज्जती की गई। राहुल गांधी ने आज जीतू पटवारी के बीच नाराजगी दिखी। मंच से उनका नाम तक नहीं लिया। पटवारी के "कांग्रेस में गुटबाजी कैंसर है वाले बयान और बाबा साहेब के फोटो को घुटने पर रखने व बाबा साहब के फोटो को नीचे लगाने से राहुल गांधी नाराज हैं। इसके बाद एक बार फिर जीतू पटवारी को हटाने की अटकलों को बल मिला। बीजेपी प्रवक्ता ने चुटकी लेते हुए कहा कि कोशिश पूरा मजमा अकेले लूटने की की थी लेकिन खुद ही निपट गए।

कांग्रेस की महू में मेगा रैली 

इंदौर के नजदीक महू में आज कांग्रेस के द्वारा बाबा साहब अंबेडकर के सम्मान में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया। बता दें कि कांग्रेस के द्वारा जय बापू, जय भीम, जय संविधान रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस रैली में शिरकत करने के लिए नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ ही कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पहुंचे। महू में बाबा साहब अंबेडकर की जन्मस्थली पर भी राहुल, खड़गे के साथ बड़े नेता मौजूद रहे। कांग्रेस के द्वारा तमाम तरह की तैयारियां की गईं।

क्या बोले राहुल?

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने जातिगत जनगणना नहीं कराने के लिए पीएम मोदी को जिम्मेदार बताया और कहा कि मोदी जी जातिगत जनगणना कराने से डरते हैं। वे इसे कभी नहीं कराएंगे लेकिन 50 फीसदी आरक्षण की दीवार को हम लोकसभा-राज्यसभा में तोड़ देंगे। कोई नहीं रोक सकता। कांग्रेस राष्ट्रीय स्तर पर कानून बनाकर इस दीवार को तोड़ेगी। महू में आयोजित कांग्रेस की जय भीम, जय बापू, जय संविधान रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने संविधान को रद्द करने की कोशिश की। 400 सीटें आएंगी तो हम संविधान बदल देंगे। जिस दिन ये संविधान खत्म हो गया, उस दिन देश के गरीबों के लिए कुछ नहीं बचेगा।

खड़गे ने आरआरएस को बनाया निशाना

कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा RSS के लोगों ने अंग्रेजों की नौकरी की। पंडित नेहरू ने साफ किया था कि देश को संपूर्ण आजादी मिलनी चाहिए। तब से लड़ते हुए गांधी जी के नेतृत्व में हमने आजादी हासिल की। आज जो लोग कांग्रेस को गालियां देते हैं, उन्होंने आजादी के लिए कुछ नहीं किया। सिर्फ अंग्रेजों की नौकरी की। इनका कोई योगदान देश की आजादी में नहीं था। क्या ऐसे लोगों को आप माफ करेंगे। इन लोगों को सबक सिखाना है तो एकजुट हो जाओ।

(भोपाल से सरस्वती चंद्र की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: MP Rahul Gandhi Rally- Live Update: कांग्रेस की आज महू में महारैली, राहुल, प्रियंका और खड़गे करेंगे संबोधित

ये भी पढ़ें: Congress Mhow Rally: मध्य प्रदेश में कांग्रेस की मेगा रैली, जानिए आखिर क्या है सियासी मायने?

Tags :

.