मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Congress MLA Met CM: मुख्यमंत्री निवास क्यों पहुंचे कांग्रेस के 35 से ज्यादा विधायक, जानें पूरा मामला?

Congress MLA Met CM: भोपाल। लंबे समय से विकास कार्यों के लिए राशि का इंतजार कर रहे कांग्रेस विधायकों ने सीएम मोहन यादव से मिलकर उनके क्षेत्रों के लिए विकास की राशि मांगी। कांग्रेस के 35 से ज्यादा विधायक नेता...
11:26 AM Oct 01, 2024 IST | Saraswati Chander

Congress MLA Met CM: भोपाल। लंबे समय से विकास कार्यों के लिए राशि का इंतजार कर रहे कांग्रेस विधायकों ने सीएम मोहन यादव से मिलकर उनके क्षेत्रों के लिए विकास की राशि मांगी। कांग्रेस के 35 से ज्यादा विधायक नेता प्रतिपक्ष के साथ सीएम मोहन यादव के पास पहुंचे। विधायकों का कहना है कि जनता ने उन्हें चुना है लेकिन बीजेपी सरकार उनके साथ भेदभाव कर रही है। उनके लिए विकास कार्यों के लिए राशि नहीं मिल रही, जिसके चलते काम नहीं हो पा रहे हैं।

बीजेपी विधायकों को करोड़ों रूपए की मिलती है राशि

बीजेपी विधायकों को विकास कार्यों के लिए करोड़ों की राशि दे दी जाती है लेकिन जब कांग्रेस विधायक अपने लिए राशि मांगते हैं, तो उनको राशि देने में बजट का रोड़ा बताया जाता है। कांग्रेस विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष की अगुवाई में सीएम मोहन यादव से यह मांग कि और कहा जब बीजेपी विधायकों को राशि मिलती है तो कांग्रेस विधायकों के साथ भेदभाव क्यों? कांग्रेस विधायक सदन में राशि को लेकर आवाज उठाते रहे हैं। इनका आरोप है कि बीजेपी की रणनीति है कांग्रेस विधायकों को राशि नहीं मिलेगी। इससे जनता का गुस्सा उनके लिए फूटेगा, जिसका असर ये होगा कि जनता कांग्रेस विधायकों को नहीं चुनेगी।

मोहन सरकार बीजेपी विधायकों को देगी 100 - 100 करोड़

मध्य प्रदेश की डॉ. मोहन यादव सरकार हर विधानसभा इलाके में विकास कार्यों पर अगले चार साल में 100 करोड़ रुपए विधायकों को विधानसभा क्षेत्र के लिए देगी। इसमें बीजेपी विधायकों को ही राशि का प्रावधान किया गया। इनको विजन डॉक्यूमेंट देने के लिए कहा गया था। विधायक जिनको प्राथमिकताएं देगा, उसके हिसाब से सरकार पैसा खर्च करेगी। इसका हिसाब-किताब विधायक को ही करना है। मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी भी इनकी होगी। हालांकि, कांग्रेस ने कहा कि विधायकों को राशि मिलती है, इससे ही वे विकास कार्य करा रहे हैं। लेकिन सरकार भेदभाव कर रही है। रणनीति यह है कि विपक्ष को राशि नहीं मिलेगी, तो वहां के क्षेत्र का विकास कार्य नहीं होगा और फिर बीजेपी कहेगी कि आपने इनको वोट दिया था, जिसके कारण विकास नहीं हुआ।

नेता प्रतिपक्ष बोले ये सरासर बेईमान

विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार अपने विधायकों के साथ मोहन यादव के पास पहुंचे और कहा कि जब आप 4 साल में भाजपा विधायकों को 100 करोड़ की राशि देने के लिए उनसे प्लानिंग मांग रहे हैं, तो फिर कांग्रेस विधायकों के साथ भेदभाव क्यों? उमंग सिंघार ने कहा कि उनसे भी कभी नहीं पूछा गया कि आप प्लान तैयार करके लाइए। आखिर यह भेदभाव करके बीजेपी पार्टी कांग्रेस विधायकों को सत्ता से दूर करने की रणनीति पर काम कर रही है। वित्त मंत्री और डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने कहा कि कांग्रेस विधायकों को सिर्फ राजनीति से मतलब है और कुछ नहीं। इनको विकास कार्यों से कोई मतलब ही नहीं। यदि कांग्रेस के एमएलए प्रस्ताव बनाकर लाएंगे तो हम क्यों नहीं देंगे?

यह भी पढ़ें: Seoni Collector: कलेक्टर संस्कृति जैन ने कक्षा के बाहर उतारी चप्पल, शिक्षक बनकर बच्चों को पढ़ाया

यह भी पढ़ें: Farmer Protest Sehore: सरकार के विरोध में किसानों ने निकाला मसाल जुलूस, गुस्सा बरकरार

Tags :
amount for development workBhopal NewsBJP GovernmentChief Ministers residenceCM Mohan yadavCongress LeaderCongress leader Jeetu PatwariCongress MLA Met CMLeader of OppositionMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmore than 35 Congress MLAs met the CMmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsPolitics newsumang Singharएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article