मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Vivek Tankha Cyber Fraud: साइबर ठगों के निशाने पर कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा, फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर की रूपए की मांग

Vivek Tankha Cyber Fraud: सांसद विवेक तन्खा के फेसबुक अकाउंट की फर्जी आईडी से जुड़ा है। जहां फर्जी आईडी से पार्षद संतोष दुबे को एक संदिग्ध संदेश भेजा गया।
11:01 PM Oct 30, 2024 IST | Dr. Surendra Kumar Kushwaha

Vivek Tankha Cyber Fraud: जबलपुर। साइबर ठगों का जबलपुर के नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों पर शायद ज्यादा ही मोह है। यहीं वजह है कि पहले पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह, फिर जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना के बाद अब साइबर ठगों के निशाने पर सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा हैं।

फर्जी फेसबुक अकाउंट से मैसेज

दरअसल, मामला राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा के फेसबुक सोशल मीडिया अकाउंट की फर्जी आईडी से जुड़ा है। जहां फर्जी आईडी से पार्षद संतोष दुबे को एक संदिग्ध संदेश भेजा गया। इसमें कहा गया कि सांसद तन्खा के मित्र आशीष कुमार जो सीआरपीएफ में हैं, अपने सामान को बेचने के लिए मदद मांग रहे हैं। संदेश में लिखा है कि आशीष का ट्रांसफर हो जाने से उन्हें अपना इलेक्ट्रानिक और फर्नीचर सहित दीगर सामान को जल्दी बेचना है।

साइबर ठग ने रूपए भेजने की डिमांड की

पार्षद संतोष दुबे के व्हाट्सएप पर साइबर ठग इलेक्ट्रॉनिक और फर्नीचर सहित दीगर सामान की एक लिस्ट भेजी है। उक्त लिस्ट में 85000 रुपये का सामान बेचने का प्रस्ताव दिया गया। जबकि, सामान की वास्तविक कीमत इससे कहीं ज्यादा है। मसलन ठग ने कीमती सामान कम कीमत में प्राप्त करने का लालच दिया। बात यहीं तक सीमित नहीं रही बल्कि जालसाज ने उन्हें कई बार फोन कॉल भी किए। ठग ने कहा कि यदि वह सामान को खरीद लें और 85,000 रुपये अपने अकाउंट में डाल दें तो सामान सीआरपीएफ ट्रक में बिना चार्ज के भेज दिया जाएगा।

संदिग्ध समझ आने पर पार्षद ने की शिकायत

पार्षद संतोष दुबे को कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा के फेसबुक आईडी से इस तरह के मैसेज की उम्मीद नहीं थी। ना ही उनके किसी परिचित द्वारा सामान बेचने के लिए फोन पर दबाव देने की संभावना। लिहाजा उन्हें मामला संदिग्ध और गंभीर नजर आया। जिससे सांसद विवेक तन्खा और डीआईजी टी.के.विद्यार्थी से संपर्क किया। इतना ही नहीं इस संबंध में पार्षद की ओर से ऑनलाइन शिकायत साइबर सेल जबलपुर को दी गई है। इस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए फर्जी फेसबुक आईडी को बंद करवा दिया और इस बात की जांच की जा रही है कि ये फर्जी आईडी किस लोकेशन से संचालित हो रही थी।

एक्स पर पोस्ट कर दी सूचना

सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट एवं सांसद विवेक तन्खा ने खुद इस बात की तस्दीक करते हुए एक्स पर पोस्ट की है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट करते हुए सांसद विवेक तन्खा ने लिखा है कि फेसबुक पर उनके नाम से फर्जी अकाउंट बनाया गया है। इसके जरिए सायबर ठगी को अंजाम देने की कोशिश की गई है। यदि आपके पास भी कोई मैसेज आए तो रिपोर्ट करें। उन्होंने इसकी शिकायत सायबर पुलिस में कर दी है।

यह भी पढ़ें:

MEMU Train News: मेमू ट्रेन को सिंधिया ने दिखाई हरी झंडी और कैलारस पहुंची गाड़ी, मात्र 20 रूपए में सफर होगा तय

MP Government Job Vacancy:दिवाली से पहले मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए खुशखबरी, इस विभाग में 4300 पदों पर बम्पर भर्ती

Tags :
collector Deepak SaxenaCongress MP Vivek TankhaCrime NewsCyber CrimeCyber ​​CriminalCyber ​​PoliceCyber ​​ThugDemand for MoneyFake Facebook IDJabalpur newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsPWD Minister Rakesh SinghVivek Tankha Cyber Fraudएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article