मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

मोहन सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को दिया DA तोहफा तो क्यों नाखुश हुए उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे?

Congress on DA Hike in MP भोपाल: दिवाली से पहले मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को DA का तोहफा दिए जाने पर सूबे में सियासत तेज हो गई है। दीपावली के मौके पर मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने...
01:34 PM Oct 28, 2024 IST | Akash Tiwari

Congress on DA Hike in MP भोपाल: दिवाली से पहले मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को DA का तोहफा दिए जाने पर सूबे में सियासत तेज हो गई है। दीपावली के मौके पर मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को डी ए बढ़ाने का तोहफा दिया है। अब इस मामले में सियासत (Congress on DA Hike in MP) गरमा गई है। कांग्रेस नेता एवं उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे मुख्यमंत्री मोहन यादव (MP Deputy Leader of Opposition Hemant Katare) के इस फैसले से नाखुश नजर आ रहे हैं।

CM ने मांग को अधूरे ढंग से पूरा किया- हेमंत कटारे

दरअसल, सरकारी कर्मचारियों के डीए बढ़ाने के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के फैसले पर उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कहा, "मैंने मुख्यमंत्री से मांग की थी कि केंद्र के समान महंगाई भत्ता (DA Hike in MP) राज्य में लागू करना चाहिए और कर्मचारी-पेंशनर्स के लिए मेरी मांग थी। मैं सीएम को धन्यवाद तो दूंगा, लेकिन उन्होंने मांग को अधूरे ढंग से पूरा किया है। केंद्र के समान लागू नहीं किया। केंद्र 7% की दर से महंगाई भत्ता दे रहा है और राज्य 4% दे रहा है। डबल इंजन की सरकार है तो दोनों जगह समान योजना रहनी चाहिए। 50% नहीं 53% भत्ता दिया जाए और एरियस की राशि जारी करने की तारीख बताई जाए।"

कांग्रेस नेताओं पर हो रही FIR पर भड़के हेमंत कटारे

वहीं, विजयपुर और बुधनी उपचुनाव से पहले मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह और जीतू पटवारी समेत अन्य नेताओं पर विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान एफआईआर (FIR Against MP Congress Leaders) दर्ज किए गए हैं। कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज होने पर हेमंत कटारे ने प्रदेश का मोहन सरकार पर जमकर हमला बोला है। हेमंत कटारे ने कहा, "इससे स्पष्ट हो गया है कि भाजपा के प्रत्याशी और उनके शीर्ष नेतृत्व बौखलाहट में हैं, जो भी रैली होती है FIR कर देते हैं। इस तरीके से बीजेपी हमें चुनाव में उतरने से रोकना चाहती है।"

ये भी पढ़ें: DA Hike in MP: मोहन सरकार ने कर्मचारियों को दिया दिवाली का बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ता बढ़ाया

ये भी पढ़ें: उपचुनाव से पहले बुरे फंसे MP के पूर्व CM दिग्विजय सिंह, दिग्गी राजा समेत इन नेताओं के खिलाफ FIR, जानिए क्या है पूरा मामला?

Tags :
Congress on DA Hike in MPDA Hike in MPDiwali 2024FIR Against Digvijaya SinghFIR Against MP Congress LeadersFIR Against Umang SingharGovernment Employees in MPLeader of OppositionLeader of Opposition Umang SingharMP CongressMP Congress Latest NewsMP Congress LeadersMP Deputy Leader of Opposition Hemant KatareMP Employees Diwali GiftMP Government Diwali Giftखजराना गणेश मंदिर मध्य प्रदेशमध्य प्रदेश कांग्रेस नेतामध्य प्रदेश में डीएमध्य प्रदेश में सरकारी कर्मचारी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article