मोहन सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को दिया DA तोहफा तो क्यों नाखुश हुए उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे?
Congress on DA Hike in MP भोपाल: दिवाली से पहले मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को DA का तोहफा दिए जाने पर सूबे में सियासत तेज हो गई है। दीपावली के मौके पर मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को डी ए बढ़ाने का तोहफा दिया है। अब इस मामले में सियासत (Congress on DA Hike in MP) गरमा गई है। कांग्रेस नेता एवं उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे मुख्यमंत्री मोहन यादव (MP Deputy Leader of Opposition Hemant Katare) के इस फैसले से नाखुश नजर आ रहे हैं।
CM ने मांग को अधूरे ढंग से पूरा किया- हेमंत कटारे
दरअसल, सरकारी कर्मचारियों के डीए बढ़ाने के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के फैसले पर उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कहा, "मैंने मुख्यमंत्री से मांग की थी कि केंद्र के समान महंगाई भत्ता (DA Hike in MP) राज्य में लागू करना चाहिए और कर्मचारी-पेंशनर्स के लिए मेरी मांग थी। मैं सीएम को धन्यवाद तो दूंगा, लेकिन उन्होंने मांग को अधूरे ढंग से पूरा किया है। केंद्र के समान लागू नहीं किया। केंद्र 7% की दर से महंगाई भत्ता दे रहा है और राज्य 4% दे रहा है। डबल इंजन की सरकार है तो दोनों जगह समान योजना रहनी चाहिए। 50% नहीं 53% भत्ता दिया जाए और एरियस की राशि जारी करने की तारीख बताई जाए।"
कांग्रेस नेताओं पर हो रही FIR पर भड़के हेमंत कटारे
वहीं, विजयपुर और बुधनी उपचुनाव से पहले मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह और जीतू पटवारी समेत अन्य नेताओं पर विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान एफआईआर (FIR Against MP Congress Leaders) दर्ज किए गए हैं। कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज होने पर हेमंत कटारे ने प्रदेश का मोहन सरकार पर जमकर हमला बोला है। हेमंत कटारे ने कहा, "इससे स्पष्ट हो गया है कि भाजपा के प्रत्याशी और उनके शीर्ष नेतृत्व बौखलाहट में हैं, जो भी रैली होती है FIR कर देते हैं। इस तरीके से बीजेपी हमें चुनाव में उतरने से रोकना चाहती है।"
ये भी पढ़ें: DA Hike in MP: मोहन सरकार ने कर्मचारियों को दिया दिवाली का बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ता बढ़ाया