27 साल बाद दिल्ली में BJP की बड़ी जीत, कांग्रेस के किस नेता ने कहा- मोहन यादव को दिल्ली का मुख्यमंत्री बना देना चाहिए

Congress on Delhi Election Result भोपाल: 27 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दिल्ली की सत्ता में धमाकेदार वापसी की है। आम आदमी पार्टी (AAP) को करारी शिकस्त देते हुए बीजेपी ने 70 में...
27 साल बाद दिल्ली में bjp की बड़ी जीत  कांग्रेस के किस नेता ने कहा  मोहन यादव को दिल्ली का मुख्यमंत्री बना देना चाहिए

Congress on Delhi Election Result भोपाल: 27 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दिल्ली की सत्ता में धमाकेदार वापसी की है। आम आदमी पार्टी (AAP) को करारी शिकस्त देते हुए बीजेपी ने 70 में से 48 सीटों पर बंपर जीत हासिल की है। इसके अलावा ऐसा लगातार तीसरी बार हुआ है, जब कांग्रेस के खाते में एक भी सीट नहीं आई है। बीजेपी की इस जीत पर मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने सूबे के मुख्यमंत्री मोहन यादव और भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसना शुरू कर दिया है। मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला है। बीजेपी ने भी कांग्रेस पर जमकर पलटवार किया है। किसने क्या है आइए विस्तार से जानते हैं।

डिवाइड एंड रूल के हिसाब से सरकार बनाती है भाजपा- उमंग सिंघार

मध्य प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस विधायक और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बीजेपी पर जमकर हमला (Congress on Delhi Election Result) बोला है। उन्होंने कहा है, "मेरा मानना ​​है कि देश में ये छोटी-छोटी कुकुरमुत्ते जैसी पार्टियां खत्म होने वाली हैं। अगर वोट प्रतिशत की बात करें तो कांग्रेस हो या आप, इनका संयुक्त वोट शेयर अभी भी भाजपा से ज्यादा है। भाजपा फूट डालो और राज करो की नीति के तहत सत्ता में आती है, जिसके खिलाफ कई पार्टियां खड़ी होती हैं। यहां तक ​​कि लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी को कम वोट मिले थे, लेकिन फिर भी वह सरकार बनाने में कामयाब रही। इसलिए केंद्र में भाजपा सरकार मूलतः बैसाखियों पर टिकी सरकार है। भाजपा को इसे अपनी जीत नहीं मानना ​​चाहिए..."

हेमंत कटारे का सीएम मोहन यादव पर तंज

वहीं, कांग्रेस विधायक और विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने दिल्ली चुनाव में बीजेपी की जीत पर मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव पर तंज कसा है। हेमंत कटारे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है, "दिल्ली में सुपरहिट, एमपी में फ्लॉप—मोहन यादव जी को बनाया जाए दिल्ली का मुख्यमंत्री! मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव जी की चुनावी लोकप्रियता बड़ी दिलचस्प है! दिल्ली विधानसभा चुनाव में जहाँ-जहाँ प्रचार किया, बीजेपी को जीत मिली, लेकिन मध्य प्रदेश में उनका प्रचार बीजेपी के लिए सिरदर्द बन गया। दिल्ली में गए, बीजेपी जीत गई! मध्य प्रदेश के विजयपुर में पूरी ताकत झोंकी—धन-बल, प्रशासन और जोरदार प्रचार सब कुछ लगाया, लेकिन बीजेपी के सिटिंग कैबिनेट मंत्री रहे रामनिवास रावत फिर भी हार गए! बुधनी में, जहां पहले लाखों वोटों से जीत होती थी, वहां इस बार सिर्फ कुछ हज़ार वोटों से ही जीत मिली—यानी नैतिक हार!"

मोहन यादव को दिल्ली का मुख्यमंत्री बना देना चाहिए - हेमंत कटारे

इसके साथ ही हेमंत कटारे ने लिखा है, "अमरवाड़ा में एड़ी-चोटी का ज़ोर (Hemant Katare on MP CM Mohan Yadav) लगाया, फिर भी बीजेपी सिर्फ मामूली अंतर से जीत पाई! अब सवाल उठता है—अगर मोहन यादव दिल्ली में जीत की गारंटी हैं और मध्य प्रदेश में हार की निशानी, तो क्या उन्हें एमपी का मुख्यमंत्री बने रहना चाहिए? बीजेपी को अब साहसिक फैसला लेना चाहिए, मोहन यादव को दिल्ली का मुख्यमंत्री बना देना चाहिए! जहां फिट बैठें, वहीं भेज देना चाहिए!"

दिल्ली में भी चला सीएम मोहन यादव का जादू- MP BJP

वहीं, दिल्ली में बंपर जीत के बाद मध्य प्रदेश बीजेपी का कहना है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का जादू दिल्ली में भी चल गया है। बीजेपी का कहना है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने  दिल्ली चुनाव में 12 सीटों पर प्रचार की कमान थामी थी। इनमें से 11 सीटों पर भाजपा प्रत्याशी की जीत हुई है। सीएम मोहन यादव के प्रचार को जनता का आशीर्वाद मिला है। मालवीय नगर, नफजगढ़, उत्तम नगर, विकासपुरी, नांगलोई, त्रिनगर, बादली, मुस्तफाबाद, रोहिणी, मादीपुर, हरीनगर सीटों पर मुख्यमंत्री मोहन यादव के प्रचार का असर देखने को मिला है। सूबे के सीएम मोहन यादव दिल्ली में भाजपा की बड़ी जीत के सहभागी बने हैं।

(भोपाल से सरस्वती चंद्र की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Delhi New CM: दिल्ली की जीत का MP कनेक्शन, जानिए कैसा है कनेक्शन?

ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव 2025: दिल्ली की मालिक दिल्ली की जनता, मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरी होने की गारंटी

Tags :

.