MP Samvidhan Rally: 27 जनवरी को कांग्रेस निकालेगी ‘जय भीम, जय बापू, जय संविधान रैली’
MP Samvidhan Rally: उज्जैन। मध्य प्रदेश कांग्रेस 27 जनवरी को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली महू में जय भीम जय बापू जय संविधान रैली निकालेगी। इस रैली के लिए कांग्रेस ने तैयारियां भी शुरू कर दी है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मध्य प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं की बैठक कर रहे हैं। आज वह उज्जैन के दौरे पर रहें। उज्जैन के तीन विधानसभा क्षेत्रों में उन्होंने आज कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग संविधान बचाओ रैली में भाग लें।
रैली में प्रदेश भर से कांग्रेस कार्यकर्ता होंगे शामिल
गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी उज्जैन पहुंचे जहां उनका कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। उल्लेखनीय है कि इस रैली (MP Samvidhan Rally) में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी समेत कई वरिष्ठ एवं बड़े नेता शामिल होंगे। जीतू पटवारी ने हाल ही में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान को लेकर रोष जताते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी लगातार संविधान का अपमान करती है। आरक्षण पर सवाल उठाती है। मोहन भागवत जी ने तीन दिन पहले अपना बयान दिया और यह कहा कि देश को आजादी 1947 में नहीं मिली थी। यह उन शहीद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का, जिन्होंने देश के लिए शहादत दी, उनका अपमान है।
राहुल गांधी के बयान का किया बचाव
पटवारी ने आगे कहा कि राहुल गांधी जी ने कल इस मुद्दे को लेकर पूरे देश में जिस तरीके का एक मैसेज दिया कि आखिर इस देश को संविधान से चलना है या तानाशाही ताकतों के हिसाब से चलाना है। अलोकतांत्रिक चलना है तो देश आजाद 1947 में हुआ, देश का संविधान 1950 में बना। देश के संविधान के अनुरूप इस देश में सर्वधर्म समभाव की भावना जगी। मोहन भागवत जी उसको भी चुनौती देते हैं तो मैं मानता हूं कि यही लड़ाई है। एक तरफ विचारधारा है जो प्रेम प्यार, मोहब्बत की है। भगवान राम, कृष्ण की है, पैगंबर, गुरु नानकदेव जी और गौतम बुद्ध की है। दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी की कट्टरता की विचारधारा है, इनके बीच में ही लड़ाई है।
संविधान से प्रेम करने की बात कही
उन्होंने आगे कहा कि मैं मानता हूं कि इसको लेकर महू में आयोजन हो रहा है जिसमें जय बापू, जय भीम, जय संविधान, यह भावना देश के आम नागरिक में होनी चाहिए। आम नागरिक को देश से प्रेम होना चाहिए, संविधान से प्रेम होना चाहिए। अपने-अपने धर्म की जय हो पर संविधान की भी जय हो, यह भावना इस देश में जब तक नहीं बनेगी। मैं मानता हूं, यह देश सैंकड़ों-लाखों सालों का जो इसका प्राचीन इतिहास है, उसको हम दोहरा नहीं पाएंगे।
(उज्जैन से संजय पाटीदार की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें:
Rahul Gandhi Statement: राहुल गांधी का विवादास्पद बयान, कहा-“भारत से है हमारी लड़ाई”
(देवास से अमित शर्मा की रिपोर्ट)