मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Congress Poster war Indore मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस का पोस्टर वार, इंदौर में लगाए ‘अबकी बार बैसाखी सरकार’ के पोस्टर

Congress Poster war Indore इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के पीएम के रूप में तीसरी बार शपथ ले ली है। उधर एमपी में कांग्रेस ने मोदी की नई सरकार पर वैसाखी सरकार कह कर तंज कसा है। इसको लेकर...
10:42 AM Jun 10, 2024 IST | Ranjan Ravi

Congress Poster war Indore इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के पीएम के रूप में तीसरी बार शपथ ले ली है। उधर एमपी में कांग्रेस ने मोदी की नई सरकार पर वैसाखी सरकार कह कर तंज कसा है। इसको लेकर राज्य के इंदौर शहर में जगह-जगह बैनर-पोस्टर लगा कर नई सरकार का विरोध जताया गया है। पोस्टरों में लिखा है –'अबकी बार वैसाखी सरकार '।

जनता ने भाजपा को छोड़ा वैसाखी के सहारे-कांगेस

मध्य प्रदेश के इंदौर में  प्रदेश कांग्रेस के संभागीय प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल औऱ कांग्रेस नेता गिरीश जोशी के नेतृत्व में "अबकी बार बैसाखी सरकार" के पोस्टर शहर में चल रही टैक्सियों पर भी लगाए गए हैं। कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि  चुनाव से पहले जिस तरह भाजपा और पीएम मोदी अबकी बार 400 पार के नारे लगा रहे थे, उसकी हवा निकल गई है। कांग्रेस ने कहा है कि मोदी की गारंटी और ,कांग्रेस को खत्म करने की बात करने वालों का घमंड टूट गया है। कांग्रेस का कहना है कि जनता ने बहुमत के आंकड़े से बहुत दूर करके भाजपा को बैसाखी के सहारे छोड़ दिया है। अब भाजपा टीडीपी,जदयू , लोजपा जैसी पार्टियों की वैसाखी के सहारे शासन करेगी।

जदयू-टीडीपी की बैसाखी पर कमल छाप

मध्य प्रदेश कांग्रेस ने भाजपा पर तंज कसते हुए पूरे इंदौर को पोस्टरों-बैनरों से पाट दिया है। शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर , गाड़ियों, पर टैक्सियों पर  हर तरफ  बैसाखी सरकार के पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टरों में भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल को जदयू और टीडीपी की बैसाखी पर टिका हुआ दिखाया गया है।

भाजपा की ओर से नहीं आया जवाब

बहरहाल कांग्रेस के इस तंज पर अभी तक भाजपा ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। लेकिन चर्चा जोरों पर है कि आने वाले दिनों में भाजपा  भी कांग्रेस को निशाना जरूर बनाएगी।अब देखना होगा कि कांग्रेस के पोस्टर वार का भाजपा किस तरह जवाब देती है।

यह भी पढ़ेंः MP Ministers in Modi Cabinet: मोदी कैबिनेट में एमपी के 5 मंत्री, जानिए आज प्रदेश में क्या खास होने वाला है?

यह भी पढ़ेंः NDA Government Formation: अब केंद्र में चलेगा मामा का जादू, एमपी से इन मंत्रियों को मिली जगह

Tags :
Indore Congress on BJPIndore News. Congress Poster war

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article