Congress Protest Indore: पटवारी को इंदौर में पड़ी लाठियां तो कांग्रेसियों ने पुलिस डीजीपी से कर दी शिकायत

Congress Protest Indore: इंदौर। इंदौर में मध्य प्रदेश कांग्रेस द्वारा निगम के खिलाफ किए गए प्रदर्शन में पुलिस ने लाठी चार्ज किया। इस प्रदर्शन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी समेत कांग्रेस से कई दिग्गज नेता मौजूद थे। अब इस...
congress protest indore  पटवारी को इंदौर में पड़ी लाठियां तो कांग्रेसियों ने पुलिस डीजीपी से कर दी शिकायत

Congress Protest Indore: इंदौर। इंदौर में मध्य प्रदेश कांग्रेस द्वारा निगम के खिलाफ किए गए प्रदर्शन में पुलिस ने लाठी चार्ज किया। इस प्रदर्शन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी समेत कांग्रेस से कई दिग्गज नेता मौजूद थे। अब इस प्रदर्शन में पुलिस के लाठीचार्ज के खिलाफ कांग्रेस डेलिगेशन ने भोपाल में डीजीपी से मुलाकात कर शिकायत ज्ञापन सौंपा है।

डेलिगेशन ने की डीजीपी से मुलाकात

राजधानी भोपाल में आज दोपहर 12:00 बजे कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने पुलिस डीजीपी से मुलाकात कर लाठीचार्ज मामले में शिकायत ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, पूर्व मंत्री मुकेश नायक, विधायक आरिफ मसूद समेत पार्टी के कई विधायक गण व पदाधिकारी मौजूद थे।

अरुण यादव बोले, "जो बर्बरता दिखाई वह निंदनीय है"

डीजीपी को शिकायत ज्ञापन सौंपने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने मीडिया से बातचीत भी की। यादव ने कहा कि पुलिस ने इंदौर में जो प्रदर्शन पर बर्बरता दिखाई है वह निंदनीय है। उसकी कोई जरूरत नहीं थी और इंदौर में हुए लाठी चार्ज की जांच होनी, जो दोषी है उन पर कार्यवाही होनी चाहिए।

उल्लेखनीय है कि अभी मध्य प्रदेश कांग्रेस सरकार की नीतियों के विरोध में पूरे राज्य में धरना प्रदर्शन कर रही है। इसी क्रम में बुधवार को इंदौर में कलेक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन किया गया था। इस लाठी चार्ज में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं समेत कुछ सुरक्षा कर्मियों के भी घायल होने की सूचना है।

यह भी पढ़ें:

Achleshwar Temple Gwalior: खुदाई करवाई, हाथियों से खिंचवाया, फिर भी हिला नहीं पाए थे अचलेश्वर शिवलिंग को महाराज, मंदिर में उमड़ रही भक्तों की भीड़

MP Weather Update: एमपी में बदला मौसम का मिजाज, भारी बारिश से इस दिन तक राहत, इन जिलों में अलर्ट

Harda Crime News: 4 लोगों को ठगने वाली लुटेरी दुल्हन को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गिरोह में शामिल थे मां-बाप और मुंह बोले मामा

Tags :

.