Congress Protest News: हाथ में कटोरा लेकर विधानसभा पहुंचे कांग्रेसी विधायक, प्रदर्शन देख हर कोई हैरान

Congress Protest News: विधानसभा शुरू होने के पहले कांग्रेस विधायकों ने दूसरे दिन हाथों में कटोरा लेकर प्रदर्शन करते हुए सरकार को कंगाल बताया।
congress protest news  हाथ में कटोरा लेकर विधानसभा पहुंचे कांग्रेसी विधायक  प्रदर्शन देख हर कोई हैरान

Congress Protest News: भोपाल। कांग्रेस लगातार भाजपा सरकार के खिलाफ मुखर दिखाई दे रही है। विधानसभा शुरू होने के पहले कांग्रेस विधायकों ने दूसरे दिन हाथों में कटोरा लेकर प्रदर्शन करते हुए सरकार को कंगाल बताया। कांग्रेस ने कहा कि हर व्यक्ति पर 50, 000 से ऊपर का कर्ज है। सरकार के मंत्री और विधायक कर्ज लेकर जमकर घी पी रहे हैं। कांग्रेस विधायकों ने कटोरा लेकर कहा कि अब तो आम आदमी को कटोरा लेकर भीख मांगना पड़ेगा। अब सरकार के पास योजनाओं के लिए पैसा नहीं है और हाल ये है कि कई योजनाओं का पैसा भी बंद कर दिया गया। हर महीने प्रदेश को चलाने के लिए सरकार को हजारों का कर्ज लेना पड़ रहा है।

Congress Protest News

हाथ में कटोरा लेकर प्रदर्शन

राघौगढ़ से कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान विधानसभा की प्रक्रिया पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, 'विधानसभा की अहमियत और गंभीरता पर संदेह लग रहा है। विधानसभा में प्रश्न पूछने पर यह लगता है कि सही जवाब मिलेगा या नहीं। सिर्फ विपक्ष ही नहीं बल्कि सत्ता पक्ष के नेता भी विधानसभा की प्रक्रिया पर सवाल उठा रहे हैं। उच्च शिक्षा मंत्री ने पिछले सत्र में मेरे प्रश्न का भी गलत उत्तर दिया गया था। कल उन्होंने इसे सुधारा।'

बीजेपी नेता कर रहे मौज

वहीं प्रदेश के प्रत्येक नागरिक पर 55 हजार से ज्यादा कर्ज के बैनर लेकर कांग्रेसियों ने विधानसभा परिसर में जमकर नारेबाजी की। सरकार लगातार कर्ज लेकर प्रदेश के हर नागरिक पर बोझ डाल रही है। कांग्रेस विधायकों का कहना है कि सरकार को कोई चिंता नहीं है। क्योंकि, जो कर्ज लिया जा रहा है वो जनता की योजनाओं के लिए है। जबकि, सरकार के मंत्री और मुख्यमंत्री इस राशि पर मौज कर रहे हैं। सरकार न तो रोजगार दे पा रही है और न ही सुविधाएं। पहले दिन किसानों के मुद्दे पर सरकार की मुश्किल खड़ी करने वाली कांग्रेस ने पहले विधानसभा में जमकर किसानों के पक्ष में आवाज उठाकर सरकार पर हमला बोला। वहीं, कांग्रेसियों ने विधानसभा घेराव करने के लिए बड़ी संख्या में भोपाल पहुंचकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें: Teachers Harassed Students: कक्षा 9वीं के छात्र ने फिनायल पीकर लिखा, रश्मि मैंम और दिवाकर सर परेशान करते हैं, एफआईआर दर्ज

यह भी पढ़ें: Parvati Kalisindh Chambal Link Project: पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक प्रोजेक्ट का पीएम ने किया शुभारंभ, जलशक्ति मंत्री ने मोदी को बताया भागीरथ

Tags :

.