Congress Protest News: बड़े प्रदर्शन की तैयारी में कांग्रेस नेता, सरकार को घेरने की कर ली पूरी तैयारी
Congress Protest News: भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड में कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ शुक्रवार को जंगी प्रदर्शन करने का मन बना लिया है। प्रदेश सरकार के खिलाफ कांग्रेस की इस जंगी सभा में कई दिग्गज नेताओं ने सरकार पर हमला बोलने की तैयारी कर ली है। बता दें कांग्रेस नेताओं पर हो रही कार्रवाइयों को लेकर पार्टी के सभी नेता एकजुट होकर सरकार के खिलाफ खड़े हो गए।
कांग्रेसियों ने टारगेट करने का लगाया आरोप
विधानसभा और लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस के नेता सरकार के खिलाफ एक बार फिर से हल्ला बोलने की तैयारी में है। कांग्रेस नेताओं ने सरकार पर आरोप लगाए हैं कि उन्हें जानबूझकर टारगेट किया जा रहा है और कार्यकर्ताओं के मकानों को निशाना बनाया जा रहा है। पार्टी का कहना है कि उनके नेताओं को सरकार दबाव पूर्वक बीजेपी में शामिल कराना चाहती है।
जब कार्यकर्ता तैयार नहीं होते तो किसी न किसी बहाने से उन्हें टारगेट किया जाता है। प्रदेश सरकार पर अराजकता और भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कांग्रेस अपने दिग्गज नेताओं को लेकर लहार में एक जंगी आम सभा करने जा रही है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया सलाहकार के.के. मिश्रा ने ग्वालियर में इस जंगी प्रदर्शन को लेकर बात की और सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए।
सरकार पर हल्ला बोलने की तैयारी
बता दें कि इस प्रदर्शन में बड़े स्तर के नेता भिंड पहुंचने वालें हैं। इनमें प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, प्रदेश प्रभारी भंवर जितेन्द्र सिंह, पूर्व अध्यक्ष अरूण यादव, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ,उप नेता हेमंत कटारे, सांसद विवेक तंखा, अशोक सिंह के अलावा कई विधायक और संगठन के नेता पहुंचने वाले हैं। लहार के जिस मैदान पर कांग्रेस की जंगी आम सभा होनी थी, उसकी अनुमति जिला प्रशासन ने निरस्त कर दी।
इसको लेकर पार्टी ने आरोप लगाया है कि सरकार के इशारे पर हमारे धरना प्रदर्शन के लिए पहले से ली गई अनुमति को डर की वजह से निरस्त किया गया। कांग्रेस नेता ने कहा कि इसमें बड़ी संख्या में लोग जुटने वाले हैं इसलिए सरकार डरी हुई है। अब यह जंगी आम सभा लहार के बस स्टैंड पर होगी। कांग्रेसी इस प्रदर्शन में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अपराधियों का आतंक जैसे कई मुद्दों को उठाने वाली है।
यह भी पढ़ें: वक्फ बोर्ड सदस्य और कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद का बड़ा बयान, बोले- संशोधन बिल का हम विरोध करते हैं