मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Kailaras Sugar Factory: कैलारस शक्कर कारखाने की नीलामी को लेकर कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन

Kailaras Sugar Factory: मुरैना। कैलारस शुगर मिल कभी मुरैना जिले के लिए रोजगार की रीढ़ साबित हुआ करता था। इसे अब शासन ने बेचने की कवायत शुरू कर दी।
06:48 PM Jan 21, 2025 IST | Pushpendra

Kailaras Sugar Factory: मुरैना। कैलारस शुगर मिल कभी मुरैना जिले के लिए रोजगार की रीढ़ साबित हुआ करता था। इसे अब शासन ने बेचने की कवायत शुरू कर दी। आज इस शुगर मिल की कुछ जमीन की नीलामी होनी थी। इसी को लेकर जौरा के कांग्रेस विधायक पंकज उपाध्याय ने एक विशाल विशाल धरना प्रदर्शन किया। साथ ही जेल भरो आंदोलन भी किया। इसी दौरान एक शक्कर कारखाना बचाओ समिति भी बनाई गई। इस आंदोलन में आज किसान नेताओं सहित विधानसभा उप-नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे भी सम्मिलित हुए और शुगर मिल की नीलामी को बचाने करे नेताओं ने इसमें गिरफ्तारी दी।

सुगर मिल के चलते विरोध

कांग्रेस विधायक पंकज उपाध्याय ने कहा कि हमारी शक्कर कारखाने की मिल यहां चलती थी। उसे पहले प्रशासन ने बंद किया अब उसकी जमीन को नीलाम करने का षडयंत्र रचा है। सरकार भू-माफियाओं से मिली हुई है। जैसे अंबाह, पोरसा और मुरैना का बस स्टैंड की जमीन बिक गई। वैसे ही इसे बेचना चाहते हैं। हम चार दिन से इस नीलामी को रोकने के लिए धरना दे रहे थे लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

जमीन बेचने के लिए भागीदार इच्छुक

कैलारस तहसीलदार विश्राम बघेल ने बताया कि इस जमीन को खरीदने के लिए चार भागीदार इच्छुक थे। जिन्होंने अपना इंटरेस्ट इस जमीन में पैसा जमा करके दिखाया था। उन लोगों को बोली लगाने के लिए क्रम से अवसर दिया गया। चारों व्यक्तियों ने फिर बाद में बोली लगाने से मना कर दिया, जिसके बाद हमने बोली कर्ताओं से लिखित में अपना कारण दर्शाते हुए दिया और बोली से बाहर करने का आग्रह किया। बताया है कि बोली लगाने वाले चारों लोगों को जमीन की कीमत ज्यादा लगी, जिस कारण वह बोली से बाहर हो गए।

(मुरैना से आकाश गौर की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Retired Policeman House Raid: रिटायर्ड पुलिसकर्मी घंटे के हिसाब से देता है कमरे, शिकायत पर जांच जारी!

ये भी पढ़ें: Indore Crime News: डॉक्टर को अंतरराष्ट्रीय कॉल से मिल रही धमकियां, गंदे मैसेज, मुंबई ब्लास्ट में होने की कही बात!

Tags :
Breaking NewsCongress demonstrationKailaras Sugar FactoryLand auctionLatest NewsMLA Pankaj UpadhyayMorena NewsMorena Sugar FactoryNews UpdatePolitical NewsSugar Factory AuctionTehsildar Vishram BaghelTrending NewsViral Newsहेमंत कटारे

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article