MLA Press Conference: बीजेपी नेता के 'मैं थाने में घुसकर मारता हूं' बयान पर कांग्रेस विधायक ने खोला मार्चा
MLA Press Conference: जबलपुर। मामला जबलपुर के हनुमानताल सर्किल से जुड़ा हुआ है। बीते कुछ दिनों पहले बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री अंचल सोनकर द्वारा सीएसपी राजेश राठौर को धमकी देते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें वे कह रहे थे कि मैं थाने में घुसकर मारता हूं। आप थाना सुधारो, नहीं तो मैं सुधार दूंगा। इस धमकी के बाद से ही सियासी पारा चढ़ा हुआ है। अब इस मामले में कांग्रेस ने भी मोर्चा संभाल लिया है।
विधायक लखन घनघौरिया ने किया पलटवार:
धमकी देने के बाद से ही मामला गर्माया हुआ है। बता दें कि पूर्व मंत्री अंचल सोनकर घमापुर थाना क्षेत्र के चांदमारी में 32 वर्षीय राकेश गोटिया की हत्या मामले में विरोध दर्ज कराने पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने सीएसपी राजेश राठौर को ऑन डयूटी धमकी दी थी। साथ ही कांग्रेस के पूर्व मंत्री एवं जबलपुर जिले से एकमात्र कांग्रेस विधायक लखन घनघौरिया एवं उनके भाई यश घनघौरिया पर अपराधियों से सांठगांठ के गंभीर आरोप भी लगाए।
अब कांग्रेस विधायक लखन घनघौरिया ने इस मामले पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि युवक की हत्या पर हमें दुख है। हालांकि, अंचल सोनकर के व्यवहार पर उन्होंने कठोर निंदा की। लखन घनघौरिया ने कहा कि हत्या की इस घटना के पीछे कांग्रेस को घसीटना गलत है, क्योंकि हत्या की घटना में शामिल आरोपी और पीड़ित दोनों पक्ष भाजपा से जुड़े हैं।
अवैध धंधों में लिप्त हैं सोनकर से जुड़ो लोग:
कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया का आरोप है कि पूर्व मंत्री अचंल सोनकर और उनके परिवार से जुड़े लोग अवैध धंधों में लिप्त है। पुलिस ने उनके भाई के घर में महीने में दो बार जुआ पर छापा मारकर कम से कम 18 लाख रुपए की जप्ती की थी। विधायक ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि पूर्व मंत्री के घर के करीब 100 मीटर के क्षेत्र में अवैध काम हो रहे हैं।
इस पर पर्दा डालने के लिए अंचल सोनकर पुलिस पर दबाव बनाने के लिए थाने में खुलेआम धमकाने और बदसलूकी कर रहे हैं। जिससे कि पुलिस दबाव में आकर उनके करीबियों के यहां अवैध धंधों पर छापेमारी न करे। लखन घनघोरिया ने कहा कि कांग्रेस अंचल सोनकर के खिलाफ पुलिस को डराने, धमकाने सहित अन्य धाराओं पर मामला दर्ज कराने के लिए पुलिस अधीक्षक को शिकायती ज्ञापन सौंपेगी।
यह भी पढ़ें:
Debt on MP Government: कर्ज के बोझ तले दबी मोहन यादव सरकार, 3.73 लाख करोड़ तक पहुंचा कुल कर्जा