मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

शिवराज सिंह को नहीं मिला 'उड़नखटोला'!, बुधनी में कार से पहुंचे, कांग्रेस ने बताया बीजेपी की 'अंदरूनी गुटबाजी'

Congress Shivraj Singh Budhni Tour भोपाल: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को बुधनी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने पहुंचे। शिवराज को हेलीकॉप्टर से यहां जाना था। एन वक्त पर उन्हें हेलीकॉप्टर नहीं मिल सका, वे कार...
08:49 AM Nov 08, 2024 IST | Saraswati Chandra

Congress Shivraj Singh Budhni Tour भोपाल: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को बुधनी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने पहुंचे। शिवराज को हेलीकॉप्टर से यहां जाना था। एन वक्त पर उन्हें हेलीकॉप्टर नहीं मिल सका, वे कार से पहुंचे। इसे लेकर विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कहा कि बीजेपी के नेताओं ने शिवराज सिंह को हेलीकॉप्टर उपलब्ध नहीं कराया कटारे ने इसे बीजेपी की अंदरूनी गुटबाजी बताया है।

बुधनी उपचुनाव में हेलीकॉप्टर पर हंगामा

नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कहा, ''बीजेपी अपने सबसे लोकप्रिय नेता शिवराज सिंह चौहान को अपमानित कर रही है। उन्हें हेलीकॉप्टर से जाना था, लेकिन उन्हें हेलीकॉप्टर नहीं दिया गया। शिवराज को स्टेट हैंगर से रेहटी रवाना होना था, हेमंत कटारे ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का हेलीकॉप्टर से बुधनी विधानसभा का दौरा कार्यक्रम शेयर किया। तय कार्यक्रम के मुताबिक शिवराज सिंह चौहान को भोपाल स्थित स्टेट हैंगर से 10.35 बजे सीहोर जिले की रेहटी तहसील रवाना होना था। इसके बाद वहां से 12:30 बजे बुधनी तहसील के गांव नांदनेर में हेलीकॉप्टर से प्रचार के लिए जाना था।"

उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे

हेमंत कटारे का बीजेपी में आंतरिक कलह का दावा

उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान (Congress Shivraj Singh Budhni Tour) जैसे लोकप्रिय नेता, जिन्होंने मध्य प्रदेश में भाजपा को सशक्त बनाया और जिनकी मेहनत से सरकार बनी, उन्हें इस प्रकार अपमानित करना न केवल दुर्भाग्यपूर्ण है, बल्कि भाजपा की आंतरिक कलह का एक और उदाहरण है।

हेमंत कटारे का बीजेपी पर गंभीर आरोप

हेमंत कटारे ने कहा कि , “शिवराज सिंह चौहान का बुधनी में हेलीकॉप्टर (Congress Leader Hemant Katare attacks BJP) द्वारा दौरा प्रस्तावित था, लेकिन जैसे ही बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं और सरकार को इसकी जानकारी मिली, ऐसा प्रतीत होता है कि उन्हें अपमानित करने के उद्देश्य से उनका हेलीकॉप्टर वापस ले लिया गया। अंततः उन्हें यह दौरा गाड़ी के माध्यम से पूरा करना पड़ा।"

बीजेपी नेताओं की 'अंतरंग लड़ाई' का नजारा- हेमंत कटारे

कांग्रेस नेता ने कहा, "यह घटना दर्शाती है कि भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता उनके कद को कम करने का प्रयास कर रहे हैं, यह पहली बार नहीं है जब भाजपा में शिवराज सिंह चौहान के प्रति इस प्रकार का व्यवहार किया गया हो। उन्हें मुख्यमंत्री पद पर वापस नहीं लाया गया, उनके पुत्र को बुधनी से टिकट नहीं दिया गया, और अब उनके दौरे से हेलीकॉप्टर तक वापस ले लिया गया।”

उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे की जनता से अपील

उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे (Deputy Leader of Opposition Hemant Katare) ने बुधनी की जनता से अपील करते हुए कहा, “बुधनी की जनता को इस अपमान का बदला 13 नवंबर को मतदान के माध्यम से लेना चाहिए। यह समय है कि जनता भाजपा की आंतरिक राजनीति और अपने नेताओं के प्रति उनके सम्मान की कमी का जवाब दें।” हालांकि संशोधित कार्यक्रम कार से शाहगंज और बुधनी में कार्यक्रमों में शामिल होना था। जिसके बाद कार से भोपाल स्थित आवास लौटना था। सभी कार्यक्रमों में हेलीकॉप्टर की जगह कार बताया गया है।

ये भी पढ़ें: MP Politics News: दीपक जोशी के बीजेपी में आने पर सियासत में चलने लगे शब्दों के बाण, भगवान भरोसे कांग्रेस की नैया?

ये भी पढ़ें: Agar Malwa News: कामधेनु गो अभयारण्य पहुंचे शंकराचार्य, कहा- कोई पार्टी हिंदू पार्टी नहीं जो शपथ पत्र दे उसको मतदान करें

Tags :
Budhni by electionby-election in MPCongress Leader Hemant Katare attacks BJPCongress Shivraj Singh Budhni TourMP BJPMP BJP PoliticsMP CongressMP Congress LeaderMP Deputy Leader of Opposition Hemant KatareShivraj Singh ChouhanShivraj Singh chouhan Visit budhniउपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारेकेंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहानबुधनी उपचुनाव

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article