Congress Stage Collapsed: कांग्रेस का टूटा मंच, बीजेपी पर लगाया साजिश का आरोप

Congress Stage Collapsed: भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन भोपाल में किसान कांग्रेस विधानसभा का घेराव करने इकट्ठा हुई। रंगमहल चौराहे पर प्रदर्शन के बीच कांग्रेस का मंच टूट गया। मंच पर कार्यकर्ताओं और नेताओं की भीड़...
congress stage collapsed  कांग्रेस का टूटा मंच  बीजेपी पर लगाया साजिश का आरोप

Congress Stage Collapsed: भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन भोपाल में किसान कांग्रेस विधानसभा का घेराव करने इकट्ठा हुई। रंगमहल चौराहे पर प्रदर्शन के बीच कांग्रेस का मंच टूट गया। मंच पर कार्यकर्ताओं और नेताओं की भीड़ काफी ज्यादा होने से हादसा हुआ।

लोड नहीं सह पाया मंच

मंच पर ज्यादा कार्यकर्ता पहुंच गए, जिससे मंच टूट गया। बताया जा रहा है कि 10 से ज्यादा कांग्रेसी घायल हुए हैं। घायलों में मध्य प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान भी हैं। हालांकि, जीतू पटवारी और कांग्रेस प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी बाल-बाल बच गए। इसके बाद घटना स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।घटना के थोड़ी देर बाद ही किसान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आगे बढ़ने का प्रयास शुरू कर दिया। पुलिस लगातार वाटर कैनन बल के प्रयोग से इनको पीछे हटाने की कोशिश कर रही है।

वाटर कैनन से कांग्रेसियों को रोका

वहीं, प्रदर्शन करने वाले नेताओं ने विधानसभा की तरफ बढ़ना शुरू किया तो पुलिस की बैरिकेडिंग ने इन्हें रोक लिया। कांग्रेस नेताओं की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल भी किया गया। पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने मंच टूटने को बीजेपी की साजिश बताया। उन्होंने कहा कि यह भाजपा का षड्यंत्र है। वो चाहती ही नहीं थी कि कांग्रेस का प्रदर्शन हो। बड़ी मुश्किल से मंच लगाने की परमिशन दी लेकिन मंच के लिए मजबूत पाए लगाने नहीं दिए।

हमारे यहां ये परंपरा है कि मंच पर पदाधिकारी भी मौजूद रहते हैं। ज्यादा भार के कारण मंच टूट गया। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि सरकार किसानों की बात सुनना नहीं चाहती। कांग्रेस किसानों के हक के लिए आवाज उठाती है तो वाटर कैनन छोड़ा जाता है, लाठीचार्ज किया जाता है।

(भोपाल से सरस्वती चंद्र की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: CM Badwani Visit: सीएम ने बड़वानी में किया रोड शो, किसानों के लिए बड़ा ऐलान!

ये भी पढ़ें: Holi Festival 2025: श्रीकृष्ण-सुदामा मैत्री स्थल पर 151 क्विंटल फूलों से खेली जाएगी होली, लकड़ी बीनते वक्त बारिश होने से नारायणा धाम में गुजारी थी रात

Tags :

.