By-Election in MP: विजयपुर उपचुनाव में आदिवासी उम्मीदवार को मौका देगी कांग्रेस, बुधनी-बीना उपचुनाव के लिए रिव्यू बैठक
By-Election in MP: अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के बाद अब मध्य प्रदेश में अब तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव (By-Election in MP) होने हैं। बुधनी (Budhni), बीना (Bina) और विजयपुर (Vijaypur) उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपने-अपने स्तर पर तैयारियों में जुट गई हैं। कांग्रेस अमरवाड़ा में खराब प्रदर्शन के बाद अब उबरने के प्रयास में जुटी है। आगामी तीनों विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में कांग्रेस नई ऊर्जा के साथ मैदान में उतरना चाहेगी। आइए इस खबर के बारे में और अधिक जानते हैं।
शिवराज ने छोड़ी बुधनी सीट
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधनी सीट से विधायक थे। लोकसभा चुनाव लड़ने के बाद उन्हें विधानसभा सीट छोड़नी पड़ी। अब वह केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में कृषि मंत्री हैं। विजयपुर में रामनिवास रावत कांग्रेस के विधायक थे, लेकिन वह इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हुए और अब मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री हैं। बीना से कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे भी भाजपा में शामिल हो गई हैं। उपचुनाव की तारीखों का ऐलान होना अभी बाकी है, लेकिन कांग्रेस कैडर रिव्यू मीटिंग करने में जुट गई है। आज पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने बुधनी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की बैठक भी ली है।
विजयपुर उपचुनाव में कांग्रेस आदिवासी उम्मीदवार को दे सकती है मौका
बुधनी, बीना और विजयपुर में जनता की सबसे ज्यादा नजरे विजयपुर उपचुनाव में है। यहां से भाजपा में शामिल होने वाले रामनिवास रावत छह बार विधायक रह चुके हैं। हालांकि, वे कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ते आए हैं, लेकिन इस बार उपचुनाव में रावत भाजपा के उम्मीदवार होंगे। कांग्रेस तैयारी कर रही है की जातिगत समीकरण के हिसाब से यहां पर किसी आदिवासी उम्मीदवार को चुनाव में उतारा जाए। सूत्रों की मानें तो कांग्रेस विजयपुर में भाजपा के कुछ नेताओं से संपर्क कर सेंधमारी की तैयारी कर रही है। तीनों सीटों पर बूथ लेवल कमेटियों की बैठक और कार्यकर्ताओं का रिव्यू जारी है। इसके साथ ही कांग्रेस ने विधानसभा प्रभारी, सह प्रभारी और जिला अध्यक्षों को जिम्मेदारी दी है कि वह जल्द से जल्द योग्य दावेदारों का नाम पैनल पर रखें।
बुधनी में कांग्रेस की ओर से यह हो सकते हैं उम्मीदवार
बुधनी विधानसभा सीट पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का गढ़ है। यहां कांग्रेस की ओर से कई अलग-अलग प्रयोग चुनावी मैदान में किए गए हैं, लेकिन वह सफल साबित नहीं हो पाए हैं। अब बुधनी में दावेदारों की बात करें तो राजकुमार पटेल, कमलेश यादव, विजेंद्र उइके, महेश राजपूत, धर्मेंद्र चौहान और अजय पटेल समेत कई नाम सामने आ रहे हैं। इसमें सबसे मजबूत दावेदारी राजकुमार पटेल और कमलेश यादव का है। पटेल पहले मंत्री रह चुके हैं और कमलेश यादव मौजूद जिला पंचायत सदस्य हैं।
बीना में कांग्रेस को उम्मीदवार की तलाश
बुधनी, बीना और विजयपुर में से सबसे मुश्किल सीट बीना की है क्योंकि यहां कांग्रेस को उम्मीदवार की तलाश है। कांग्रेस की मौजूदा विधायक निर्मला सप्रे भाजपा में शामिल हो गई हैं जो कि क्षेत्र के कांग्रेस की सर्वमान्य नेता रही हैं। अब निर्मला सप्रे के सामने कांग्रेस को एक बेहतर उम्मीदवार की तलाश है। दावेदारों के नाम की सूची विधानसभा प्रभारी और सह प्रभारी से पीसीसी की ओर से मांगी गई है।
यह भी पढ़ें:
Court Reprimanded Collector: 'लेडी सिंघम' के नाम से मशहूर कलेक्टर को कोर्ट ने लगाई फटकार
ABVP Membership Controversy: एबीवीपी के सदस्यता अभियान को लेकर शुरू हुआ सियासी बवाल
MP के बालाघाट के बैहर वन क्षेत्र में चीतल का शिकार, 8 आरोपी गिरफ्तार