Congress Workers Fight: कांग्रेस राष्ट्रीय पदाधिकारी के सामने भिड़े कार्यकर्ता, नेताओं ने कराया समझौता

Congress Workers Fight: इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के शहर में कांग्रेस कार्यालय पर आज राष्ट्रीय पदाधिकारी की मौजूदगी में कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए।
congress workers fight  कांग्रेस राष्ट्रीय पदाधिकारी के सामने भिड़े कार्यकर्ता  नेताओं ने कराया समझौता

Congress Workers Fight: इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के शहर में कांग्रेस कार्यालय पर आज राष्ट्रीय पदाधिकारी की मौजूदगी में कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। माहौल इतना गर्मा गया कि दो कार्यकर्ताओं की जमकर पिटाई कर दी। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए। यहां एक पक्ष नगर-निगम नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे के समर्थक हैं। वहीं, मारपीट में घायल युवक का पुलिस ने मेडिकल करवाया, जिसके बाद शिकायत करने थाने पहुंचे दोनों पक्षों के बीच कांग्रेस नेताओं ने समझौता करवा दिया।

कांग्रेसियों के बीच चले घूसे

पूरा मामला इंदौर के कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन का है, जहां राष्ट्रीय पदाधिकारी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक दो के कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुंचे थे। संतोष जो कि नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे के समर्थक हैं, उनकी आईटी सेल शहर अध्यक्ष दीपक के साथ बहस के बाद कार्यकर्ताओं की झूमाझटकी हुई। मामला इतना बिगड़ गया कि जमकर लात-घूंसे चले। इसमें संतोष को भी चोटें आईं। कार्यकर्ता और पुलिसकर्मी उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका मेडिकल करवाया गया।

थाने में हुई शिकायत

जबकि दूसरे पिटाई के शिकार दीपक ने पंढरीनाथ थाने पहुंचकर नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने पहुंचा। मामले की जानकारी लगने के बाद चिंटू चौकसे और कांग्रेस पार्षद राजू भदौरिया भी थाने पहुंचे और बातचीत कर मामले में समझौता कराने का प्रयास किया। इस मामले में नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने कहा कि कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट जैसी कोई घटना नहीं हुई है बल्कि कुर्सी से गिरने से कार्यकर्ता के सिर में चोट आई है। दोनों ही कार्यकर्ताओं को समझाइश दी गई है और समझौता कराने का प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:

Jabalpur Cyber Crime: साइबर ठगी का नया खेल, 20 हजार में बैंक खाता किराए पर देकर लगाया 19.5 लाख का चूना

Shivpuri Loot News: विश्वासपात्र ही बना विश्वासघाती, साले और दोस्तों के साथ मिलकर लूट लिए 13.40 लाख रुपए

Tags :

.