मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Constable Ate Sulphas: कॉन्स्टेबल ने खा लीं सल्फास की गोलियां, सहकर्मी के छूटे पसीने

Constable Ate Sulphas: बुरहानपुर। जिले के मोहम्मदपुरा गांव स्थित डीआरपी पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक जयंत बौरासी ने एल्युमिनियम फर्स्ट फ़ेयड नामक सल्फास की गोलियां खा लीं।
06:08 PM Feb 01, 2025 IST | Pushpendra

Constable Ate Sulphas: बुरहानपुर। जिले के मोहम्मदपुरा गांव स्थित डीआरपी पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक जयंत बौरासी ने एल्युमिनियम फर्स्ट फ़ेयड नामक सल्फास की गोलियां खा लीं। इससे आरक्षक की तबियत बिगड़ने लगी। तड़पता देख सहयोगी पुलिसकर्मियों के पसीने छूट गए। आनन-फानन में सहयोगी पुलिसकर्मी आरक्षक को जिला अस्पताल ले गया। यहां तैनात डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया लेकिन आरक्षक का रक्तचाप बराबर नहीं दिखाने के कारण उसे हायसेंटर रैफर किया गया। इस घटना के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है। बहरहाल पुलिस ने मामलें की जांच शुरू कर दी।

पुलिस लाइन में हड़कंप

बता दें कि इस घटना ने पुलिस को चिंता में डाल दिया है। पुलिस लाइन में हड़कंप मच गया है। आरक्षक की तबियत बिगड़ने की सूचना मिलते ही आरआई सुनील दीक्षित, लालबाग़ थाने के टीआई अमित सिंह जादौन समेत बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी जिला अस्पताल पहुंचे। उनके मौजूदगी में आरक्षक का ट्रीटमैंट किया गया लेकिन हालात में कोई खास सुधार नहीं आया। सहयोगी पुलिसकर्मियों ने डॉक्टरों से कहा कि आरक्षक ने सल्फास की गोलियां खाई हैं। इससे उसकी तबियत खराब हुई है। एतिहातन के तौर पर डॉक्टरों ने आरक्षक को गंभीर हालत में हायसेंटर रैफर किया, जहां उसका इलाज जारी है।

अनुकंपा के तहत मिली नौकरी

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जयंत बौरासी ने एक सप्ताह पहले ही नौकरी जॉइन की। उन्हें अनुकंपा नियुक्ति के तहत जॉइनिंग दी गई। फिलहाल, उसने यह कदम क्यों उठाया यह तो जांच का विषय हैं? हालांकि, इस मामलें में पुलिस जांच कर रही है।

(बुरहानपुर से सोनू सोहले की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Ichchha Devi Temple: सभी की इच्छा पूरी करने वाली इच्छी देवी की महिमा है अपरंपार, 400 साल पुरानी परंपरा आज भी जीवित!

Renuka Mata Temple: दिन में तीन रूप बदलने वाली मां रेणुका के धाम पर लगा रहता है भक्तों का तांता, भक्तों के कष्ट करती हैं दूर!

Tags :
Burhanpur NewsConstable Ate SulphasConstable consumed poisonConstable consumed sulphasCrime NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMohammadpura Villagemp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newspanic among policemenTop NewsTrending NewsViral Newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article