Constable Committed Suicide: जबलपुर में आरक्षक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, जुआ खेलने से था लाखों का कर्ज

Constable Committed Suicide: जबलपुर। शहर में एक पुलिस आरक्षक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक पुलिस आरक्षक विजय नगर थाना में पदस्थ था। लेकिन ड्यूटी के प्रति गैरजिम्मेदाराना रवैये और लगातार गैरहाजिर रहने के कारण लाईन अटैच था। पत्नि...
constable committed suicide  जबलपुर में आरक्षक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी  जुआ खेलने से था लाखों का कर्ज

Constable Committed Suicide: जबलपुर। शहर में एक पुलिस आरक्षक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक पुलिस आरक्षक विजय नगर थाना में पदस्थ था। लेकिन ड्यूटी के प्रति गैरजिम्मेदाराना रवैये और लगातार गैरहाजिर रहने के कारण लाईन अटैच था। पत्नि और पड़ौसियों ने पुलिस को सूचना दी,जिस पर अधारताल थाना पुलिस ने मर्ग पंचनामा दर्ज कर शव को पीएम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

पुलिस आरक्षक ने लगाई फांसी 

अधारताल थाना पुलिस के मुताबिक मंगलवार को सुहागी के पास किराए के घर में बीबी बच्चों के साथ रहने वाले पुलिस आरक्षक ब्रजेश बढ़पुर ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिसकर्मी ब्रजेश के घर में फांसी लगाने की सूचना पत्नि और बच्चों के साथ ही पड़ौसियों से पुलिस को मिली। जिस पर कर पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा अंदर से बंद था, जिसे तोड़कर शव को फासी के फंदे से नीचे उतारा और मामला दर्ज कर शव को पीएम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

देर रात घर पहुंचा

पुलिस की प्रारंभिक जांच एवं पूछताछ में मृतक पुलिस आरक्षक ब्रजेश की पत्नि ने बताया कि वह हर रोज की तरह रात में घर पहुंचे और रात में डिनर किए बिना ही कमरे में सोने चले गए। मंगलवार की दोपहर तक जब वह सोकर नहीं उठे तो दरवाजे पर आवाज दी। जब कोई जबाव नहीं मिला तो पड़ौसियों एवं पुलिस को सूचना दी। मृतक ब्रजेश की पत्नि के अलावा परिवार में तीन छोटे-छोटे बच्चे है।

Constable Committed Suicide

जुआ से कर्ज होने की मिली जानकारी

अधारताल पुलिस के मुताबिक ब्रजेश के फांसी लगाकर खुदकुशी मामले में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। हालांकि, मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। इससे स्पष्ट हो सके कि ब्रजेश ने खुदकुशी क्यों की। लेकिन, प्रारंभिक जांच परिजनों एवं रिश्तेदारों से यह पता चला है कि विजयनगर थाना में पदस्थ रहते हुए ब्रजेश ड्यूटी को लेकर बेहद गैरजिम्मेदार था और अक्सर गैरहाजिर रहने के कारण उसे लाइन अटैच किया गया था। जुआ खेलने का आदी होने के कारण उस पर कर्जा होने की जानकारी भी सामने आई है। बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

(जबलपुर से डॉ. सुरेंद्र कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

MP Police Ghotala: मध्य प्रदेश में पुलिसकर्मियों ने किया बड़ा घोटाला, फर्जी मेडिकल बिल बना 76 लाख रुपये उठाए

Vidisha Crime News: 100 टोल नाके, 630 CCTV कैमरों की फुटेज, 10,000 से अधिक मोबाइल फोन के डाटा फिर राजस्थान से हाईटेक वाहन चोर गिरफ्तार

Shahdol Police News: साइबर ठगी का नया तरीका, FIR की जानकारी लेकर ब्लैकमेल कर रहे हैं लोगों को

Tags :

.