Constable Committed Suicide: जबलपुर में आरक्षक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, जुआ खेलने से था लाखों का कर्ज
Constable Committed Suicide: जबलपुर। शहर में एक पुलिस आरक्षक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक पुलिस आरक्षक विजय नगर थाना में पदस्थ था। लेकिन ड्यूटी के प्रति गैरजिम्मेदाराना रवैये और लगातार गैरहाजिर रहने के कारण लाईन अटैच था। पत्नि और पड़ौसियों ने पुलिस को सूचना दी,जिस पर अधारताल थाना पुलिस ने मर्ग पंचनामा दर्ज कर शव को पीएम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
पुलिस आरक्षक ने लगाई फांसी
अधारताल थाना पुलिस के मुताबिक मंगलवार को सुहागी के पास किराए के घर में बीबी बच्चों के साथ रहने वाले पुलिस आरक्षक ब्रजेश बढ़पुर ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिसकर्मी ब्रजेश के घर में फांसी लगाने की सूचना पत्नि और बच्चों के साथ ही पड़ौसियों से पुलिस को मिली। जिस पर कर पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा अंदर से बंद था, जिसे तोड़कर शव को फासी के फंदे से नीचे उतारा और मामला दर्ज कर शव को पीएम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
देर रात घर पहुंचा
पुलिस की प्रारंभिक जांच एवं पूछताछ में मृतक पुलिस आरक्षक ब्रजेश की पत्नि ने बताया कि वह हर रोज की तरह रात में घर पहुंचे और रात में डिनर किए बिना ही कमरे में सोने चले गए। मंगलवार की दोपहर तक जब वह सोकर नहीं उठे तो दरवाजे पर आवाज दी। जब कोई जबाव नहीं मिला तो पड़ौसियों एवं पुलिस को सूचना दी। मृतक ब्रजेश की पत्नि के अलावा परिवार में तीन छोटे-छोटे बच्चे है।
जुआ से कर्ज होने की मिली जानकारी
अधारताल पुलिस के मुताबिक ब्रजेश के फांसी लगाकर खुदकुशी मामले में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। हालांकि, मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। इससे स्पष्ट हो सके कि ब्रजेश ने खुदकुशी क्यों की। लेकिन, प्रारंभिक जांच परिजनों एवं रिश्तेदारों से यह पता चला है कि विजयनगर थाना में पदस्थ रहते हुए ब्रजेश ड्यूटी को लेकर बेहद गैरजिम्मेदार था और अक्सर गैरहाजिर रहने के कारण उसे लाइन अटैच किया गया था। जुआ खेलने का आदी होने के कारण उस पर कर्जा होने की जानकारी भी सामने आई है। बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
(जबलपुर से डॉ. सुरेंद्र कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट)