मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Constable Viral Video: पुलिसकर्मी पर पुष्पा 2 का चढ़ा खुमार, फिल्म के शेखावत के रोल में जमकर हो रहा वीडियो वायरल

Constable Viral Video: पुष्पा 2 के शेखावत की तरह आरक्षक ने थाने की टेबल पर पैर रख कर वीडियो बनवाया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
09:58 PM Jan 02, 2025 IST | Sanjay Patidar

Constable Viral Video: उज्जैन। सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां कोई चीज छुपाई भी नहीं छुपती। कौन, कब वायरल हो जाए पता नहीं चलता? ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के महिदपुर रोड थाने से सामने आया है। यहां एक पुलिस कांस्टेबल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। अब इस वायरल वीडियो की हर तरफ चर्चा हो रही है। कुछ लोग तो आरक्षक के इस वीडियो को पसंद कर रहे है और कुछ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

पुलिस कांस्टेबल का पुष्पा स्टाइल

पुष्पा 2 के शेखावत की तरह उज्जैन के महिदपुर रोड थाने के आरक्षक ने थाने की टेबल पर पैर रख कर वीडियो बनवाया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पुष्पा 2 के प्रति दीवानगी को देखा जा सकता है। यहां उज्जैन जिले के महिदपुर रोड थाने में पदस्थ पुलिस आरक्षक रणवीर सिंह 1603 ने बिल्कुल हूबहू पुष्पा 2 फ़िल्म के SP शेखावत की तरह गंजा होकर पुलिस की वर्दी में थाने की टेबल के ऊपर पेर रखकर कर सोशल मीडिया पर वीडियो बनाया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। थाने के साथ ही पूरे महिदपुर क्षेत्र में कांस्टेबल रणवीर के इस लुक को लेकर अब बाते हो रही हैं।

https://img.cdn.sortd.mobi/cms-mpfirst-in-prod-sortd/mediaa228ae50-c926-11ef-a91c-ad46ced307b7.mp4

पुष्पा मूवी का डायलॉग

हर तरफ पुष्पा ओर पुष्पराज इसी मूवी की चर्चा हो रही है। लेकिन उज्जैन के महिदपुर रोड थाने के आरक्षक रणवीर सिंह पर पुष्पा फिल्म के दूसरे किरदार एसपी शेखावत की दीवानगी सर चढ़कर बोल रही है। इस वायरल वीडियो में वह शेखावत के रोल को अदा करते हुए नजर आ रहे है। वीडियो में पुष्पा मूवी की क्लिप चल रही है, जिसकी नकल पुलिसकर्मी करता दिखाई दे रहा है।

यह भी पढ़ें: Constable Liquor Chicken Party: पुलिस वर्दी में ऑन ड्यूटी कांस्टेबल की दारू-चिकन पार्टी का वीडियो वायरल, लोगों को धमकाने का भी आरोप

यह भी पढ़ें: Union Carbide Waste News: नहीं रुक रही यूनियन कार्बाइड कचरा पर सियासत, अगर जला तो होंगे गंभीर परिणाम!

Tags :
Agar Malwa NewsConstable Ranveer SinghConstable Viral Videocraze of social mediaHindi NewsMahidpur police stationPoliceman's video goes viralPushpa 2 Moviesocial mediaTop NewsTrending Newsujjain Newsvideo goes viralvideo made on Pushpa movie sceneViral Post

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article