Constable Wife Suspicious Death: आरक्षक की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप

Constable Wife Suspicious Death: ग्वालियर। जिले से एक कॉन्स्टेबल की पत्नी का संदिग्ध परिस्थिति में मौत का मामला सामने आया है।
constable wife suspicious death  आरक्षक की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत  मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप

Constable Wife Suspicious Death: ग्वालियर। जिले से एक कॉन्स्टेबल की पत्नी का संदिग्ध परिस्थिति में मौत का मामला सामने आया है। मृतिका के मायके वालों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगा। आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है?

आरक्षक की पत्नी की मौत का है मामला

दरअसल, उत्सव की शादी 8 फरवरी 2023 को मुरैना के रहने वाले आरक्षक अरुण शर्मा के साथ हुई थी। अरुण शर्मा को पिता के स्थान पर पुलिस में अनुकंपा नियुक्ति मिली है। मकर संक्रांति पर उत्सव शर्मा कंपू थाना क्षेत्र में स्थित अपने मायके पहुंची थी और 16 जनवरी को अरुण शर्मा भी अचानक ससुराल में पहुंचा और जबरन अपनी पत्नी उत्सव शर्मा को अपने साथ मुरैना ले गया। लेकिन, अगले ही दिन उसने 17 जनवरी को अचेत अवस्था में उत्सव शर्मा को ग्वालियर के झांसी रोड़ इलाके के जनकल्याण अस्पताल में भर्ती कराया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप

नवविवाहिता की मौत पर उसके मायके पक्ष ने बेटी की मौत के लिए उसके ससुरालियों को जिम्मेदार ठहराया। पति अरुण शर्मा पर गला घोंटकर हत्या करने का आरोप लगाया। मृतिका के परिजनों ने पुलिस को बताया कि उत्सव अपने पति अरुण के साथ जाना नहीं चाहती थी क्योंकि उसे पिछले दो साल से ससुराल में प्रताडना मिल रही थी। उससे दहेज के रूप में नई-नई डिमांड की जाती थी। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट का आरोपी भी लगाया।

शरीर पर थे चोट के निशान

18 जनवरी को जब वह अस्पताल पहुंचे तो उत्सव शर्मा वेंटिलेटर पर थी। उसे कुछ भी होश नहीं था। उसके शरीर पर चोटों के निशान थे। मायके वालों ने कहा कि आशंका है कि उत्सव के साथ मारपीट के बाद दुपट्टे से उसका गला घोंटा गया है। अपना बचाव करते हुए उसके हाथों की चूड़ियां टूट कर उसकी कलाई में घुसी हुई हैं। फिलहाल, झांसी रोड़ थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम कराया। घटना मुरैना की है इसलिए केस डायरी मुरैना पुलिस को ट्रांसफर कर दी जाएगी।

(ग्वालियर से आयुष शर्मा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Belagavi Congress Adhiveshan: कांग्रेस के पोस्टर में लगाया कश्मीर का गलत नक्शा, भाजपा ने बताया दूसरी मुस्लिम लीग

MP BJP Politics: बीजेपी 62 में से छह जिला अध्यक्ष नहीं बना पाई, यह थी इसकी असली वजह

Tags :

.