मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Vijay Surya Temple: विजय सूर्य मंदिर को ASI ने बताया मस्जिद, विधायक और हिंदू संगठनों ने कलेक्टर और एसपी को सौंपा ज्ञापन

Vijay Surya Temple: विदिशा। विजय सूर्य मंदिर को लेकर कलेक्टर के पत्र के बाद नया विवाद शुरू हो गया है। आर्कियोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया के दस्तावेजों के अनुसार विजय सूर्य मंदिर को मस्जिद कहा गया। इसको लेकर विजय मंदिर मुक्ति...
04:13 PM Aug 08, 2024 IST | MP First

Vijay Surya Temple: विदिशा। विजय सूर्य मंदिर को लेकर कलेक्टर के पत्र के बाद नया विवाद शुरू हो गया है। आर्कियोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया के दस्तावेजों के अनुसार विजय सूर्य मंदिर को मस्जिद कहा गया। इसको लेकर विजय मंदिर मुक्ति सेवा समिति के सदस्यों द्वारा विधायक मुकेश टंडन के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपा। इसमें एएसआई द्वारा मंदिर को मस्जिद बताए जाने पर आपत्ति उठाई गई। प्रदेश और केंद्र सरकार को भेजे पत्र के अनुसार इस स्थान का दोबारा सर्वे करने की मांग की गई है।

दोबारा सर्वे की मांग

अयोध्या में राम मंदिर, ज्ञानवापी और अन्य जगहों का उदाहरण देते हुए यहां दोबारा सर्वे कर वास्तविक स्थिति पता करने की बात कही गई है। वहीं, यह भी कहा गया कि पूर्व में जो हिंदू-मुस्लिम विवाद था, वह अलग स्थान दिए जाने के बाद पूरी तरह खत्म हो चुका है। मुस्लिम समाज भी एएसआई के फैसले को लेकर हिंदुओं के समर्थन में है। विधायक ने मुस्लिम समाज का भी आभार प्रकट किया है।

नागपंचमी की होगी पूजा

इस मामले पर कलेक्टर ने अपनी बातचीत में मीडिया को बताया कि जो एएसआई के दस्तावेजों में उल्लेख था, उसी को उन्होंने अपने पत्र में लिया। सुरक्षा व्यवस्था और नाग पंचमी पर होने वाली पूजा को लेकर उन्होंने कहा कि जो परंपरा और जन भावना पहले से चली आ रही है उसका निर्वहन उसी तरीके से किया जाएगा। वहीं, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत चौबे ने कहा कि पिछले साल जिस तरीके से सुरक्षा के इंतजाम किए थे, उसी प्रकार की इस बार भी होगी, जिससे किसी को कोई परेशानी नहीं हो।

यह भी पढ़ें: 

Jabalpur News: याचिकाकर्ता द्वारा 30 रुपए कोर्ट फीस नहीं चुकाने पर 12 साल से अटक रहा मामला

Cyber ​​Attack: जबलपुर में कलेक्टर के नाम से साइबर फ्रॉड, व्हॉट्सएप और फेसबुक पर लोगों को बना रहे शिकार

Tags :
Archaeological Survey of IndiaLatest NewsMemorandum submitted to the collectorMP newsMP News in HindiNagpanchmi PujaPolitics newsVidisha newsVijay Surya TempleVijay Temple ControversyViral News

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article