मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Conversion in Indore: इंदौर में एक बार फिर से घर वापसी, जानिए हिंदू धर्म अपनाने के बाद क्या बोले रोनाल्डो?

Conversion in Indore इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक बार फिर से पांच लोगों ने घर वापसी की है। खजराना गणेश मंदिर में आज (गुरुवार, 25 जुलाई को) 5 ईसाई परिवारों ने ईसाई धर्म छोड़कर हिंदू धर्म में वापसी की...
04:34 PM Jul 25, 2024 IST | Sandeep Mishra

Conversion in Indore इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक बार फिर से पांच लोगों ने घर वापसी की है। खजराना गणेश मंदिर में आज (गुरुवार, 25 जुलाई को) 5 ईसाई परिवारों ने ईसाई धर्म छोड़कर हिंदू धर्म में वापसी की है। शहर में विश्व हिंदू परिषद के सदस्य एक के बाद एक लगातार घर वापसी करवा रहे हैं। ईसाई धर्म छोड़ने वाले परिवार का खजराना गणेश मंदिर में शुद्धिकरण करवाया गया।

खजराना गणेश मंदिर में शुद्धिकरण

घर वापसी को लेकर विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। वहीं, इंदौर के खजराना गणेश मंदिर से पहले विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता और नेताओं ने ईसाई धर्म छोड़ने वाले रोनाल्डो उनकी पत्नी रूही का पहले शुद्धिकरण करवाया। इसके बाद घर वापसी करने वाले परिवार के सदस्यों ने इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश में दर्शन किए।

रोनाल्डो अब बन गए राहुल

इंदौर में जिन लोगों ने घर वापसी की है उनमें रोनाल्डो अब राहुल हो गए है। रोनाल्डो की पत्नी रूही अब ऋतु हो गई हैं। वहीं, इस दंपति की बेटी एंजल से आर्यन हो गई हैं। इस दौरान मेरी ने भी हिंदू धर्म में वापसी की है। मेरी अब उषा हो गई है। सभी हिंदू धर्म अपनाकर काफी राहत महसूस कर रहे हैं।

हिंदू धर्म अपनाने के बाद क्या बोले रोनाल्डो?

रोनाल्डो से राहुल बने युवक का कहना है, "ईसाई समाज की पद्धति  और संस्कृति अच्छी नहीं लगती थी। मेरी दोस्ती कई हिंदू लोगों से थी और जब वह पर्व-त्योहार पर अलग-अलग तरह के आयोजन करते थे तो उनके कार्यक्रमों में भी जाता था। हिंदू धर्म की परंपरा और संस्कृति काफी अच्छी लगती थी। जब अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हुआ तो देश भर कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन कार्यक्रमों में भी हमने शिरकत की। इसी दौरान मुझे हिंदू धर्म अपनाने की इच्छा हुई। उसके बाद विश्व हिंदू परिषद से जुड़े हरी से मेरी मुलाकात हुई और उन्होंने हिंदू धर्म से जोड़ने में हमारी काफी मदद की।"

क्या कहते हैं हैदर से हरि बने VHP के कार्यकर्ता?

वहीं, विश्व हिंदू परिषद से जुड़े हरि ने पिछले दिनों हिंदू धर्म छोड़कर मुस्लिम धर्म अपनाया है। विश्व हिंदू परिषद से जुड़े हरि का कहना है, "जब मैंने पिछले दिनों मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपनाया तब से कुछ कट्टरपंथी संगठनों के लोग लगातार धमकी दे रहे हैं। हिंदू धर्म अपनाने के बाद पाकिस्तान से धमकी भरा फोन आया है। धमकी मिलने के बावजूद लगातार दूसरे धर्म के लोग हमारे संपर्क में है। हम लगातार उन लोगों की घर वापसी के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।"

 

ये भी पढ़ें: Airport Survey: खजुराहो एयरपोर्ट को मध्य प्रदेश में पहला और देश में मिला 10वां स्थान

ये भी पढ़ें: Khargone Road Accident: खरगोन में भीषण सड़क हादसे में चौकी प्रभारी की मौत, 2 अन्य घायल

Tags :
ChristianityConversion in Indoreconverted to HinduismHinduismIndore Latest NewsIndore NewsKhajrana Ganesh Temple IndoreMadhya Pradesh NewsMP Latest NewsMP newsMP Trending NewsMuslim Converted in HinduReligious NewsTrending News

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article