मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Conversion in Indore: इंदौर में बड़े पैमाने पर धर्म परिवर्तन, रजिया बानी रानी

Conversion in Indore इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में बड़े पैमाने पर धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है। यहां 20 से 25 लोगों ने हिंदू धर्म अपनाया है। इस मौके पर खजराना श्री गणेश मंदिर में हवन-पूजा का आयोजन...
01:19 PM Jun 28, 2024 IST | Amit Jha

Conversion in Indore इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में बड़े पैमाने पर धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है। यहां 20 से 25 लोगों ने हिंदू धर्म अपनाया है। इस मौके पर खजराना श्री गणेश मंदिर में हवन-पूजा का आयोजन किया गया।

20 से 25 लोगों ने किया धर्म परिवर्तन

इंदौर में फिर एक बार विशेष धर्म के 20 से 25 लोगों ने विधिवत रूप से धर्म परिवर्तन कर हिंदू धर्म अपनाया है। सभी धर्म बदलने वाले लोगों के लिए इंदौर के खजराना श्री गणेश मंदिर में विशेष हवन-पूजा का आयोजन किया गया। इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद और अन्य हिंदू संगठन के सदस्य भी मौजूद रहे। बताया ज रहा है कि हिंदू धर्म अपनाने वाले सभी लोग चंदन नगर खजराना और अन्य जिलों के रहने वाले हैं।

रजिया बानी रानी, रहमान बना हीरालाल

मुस्लिम धर्म से हिंदू धर्म अपनाने वालों ने अपना नाम भी बदला है। हिंदू धर्म अपनाने के बाद जमीन बी अब जमना बाई और नीलोफर शेख अब निकिता के नाम से जानी जाएंगी। इसके अलावा अक्षा शेख अब आकांक्षा, रजाक सैय्यद अब रोहित, अंजुम शाह अब आरती, अबरार अब अभिषेक, मुबारिक अब मनीष, जमीला बी अब जमना बाई और रहमान अब हीरालाल के नाम से जाना जाएगा। वहीं, रइस अब राजू, रइस खान अब अर्पित, सुरया बी अब पूजा, मेहरून बी अब ममता, कालू खां अब करलाल, रुकैया अब रुक्मणि, जरीना बी अब जानवी, जाकिर अब राहुल, शमीम शाह अब शानू और रजिया अब रानी के नाम से जानी जाएगी।

कलेक्ट्रेट में जमा कराया शपथ पत्र

मुस्लिम से हिंदू धर्म अपनाने पर सभी लोगों ने कलेक्ट्रेट में आवेदन के साथ शपथ पत्र भी जमा कराया है। मुस्लिम से हिंदू धर्म अपनाने वालों में से एक युवक रोहित पहले हिंदू ही था। कुछ दिन पहले ही मुस्लिम धर्म अपनाया था। एक बार फिर से युवक ने घर वापसी की है। हिंदू धर्म अपनाने वालों में बड़ी संख्या में महिलाएं और युवतियां भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: CAA in MP : MP में पाक-बांग्लादेश से आए 3 लोगों को 12 साल भारतीय नागरिकता, PM को कहा शुक्रिया

ये भी पढ़ें: Dewas News: प्रसूता के पेट से निकला कपड़ा, CMHO ने दिए जांच के आदेश

Tags :
Conversion in IndoreHinduIndore Latest NewsIndore NewsKhajrana Ganesh MandirMP Latest NewsMP newsMuslimMuslim Converted in Hinduइंदौरइंदौर न्यूजएमपी लेटेस्ट न्यूजखजराना गणेश मंदिरखजराना मंदिर इंदौरधर्म परिवर्तनधर्मांतरणहवन

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article