Bribe Aaking DGM Arrested: घूसखोर डीजीएम हिंमाशु अग्रवाल 30 हजार की घूस लेते गिरफ्तार
Bribe Aaking DGM Arrested: जबलपुर। लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रामपुर शक्ति भवन में पदस्थ मध्य प्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड के उप महाप्रबंधक हिमांशु अग्रवाल को गिरफ्तार किया। साथ ही प्राइवेट ठेकेदार हिंमाशु यादव को 30 हजार रूपए की घूस लेते हुए शुक्रवार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
नागपुर की सोलर कंपनी का लाइसेंस रिन्यू करने के नाम पर अफसर ने 40 हजार रूपए की घूस की मांग की थी। 30 हजार का सौदा होने पर फरियादी ने लोकायुक्त एसपी से शिकायत की, जिस पर ट्रैप दल ने कार्रवाई को अंजाम दिया।
प्राइवेट ठेकेदार के जरिए मंगवाई घूस
लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक अधारताल पुराना कंचनपुर निवासी विष्णु सिंह लोधी नागपुर की रोशनी सोलर कंसलटेंसी कंपनी में जनरल मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। विष्णु सिंह ने लोकायुक्त एसपी को एक लिखित शिकायत दी और बताया कि कंपनी के रजिस्ट्रेशन रिन्यू करने के लिए नोडल अधिकारी सोलर सेल हिमांशु अग्रवाल मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड शक्ति भवन रामपुर द्वारा उनसे 40 हजार की रिश्वत मांगी थी।
लोकायुक्त ने रंगे हाथों दबोचा
लोकायुक्त पुलिस द्वारा शिकायत के सत्यापन के लिए फरियादी के जरिए ऑडियो रिकॉर्डिंग कराई गई। इसमें हिमांशु अग्रवाल और सह आरोपी प्राइवेट ठेकेदार(विद्युत) हिमांशु यादव, रामपुर छापर को शक्ति भवन रामपुर स्थित कार्यालय के पास शुक्रवार को 30 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। लोकायुक्त पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। लोकायुक्त की जांच टीम अब यह पतासाजी में जुटी है कि इस मामले में और कौन-कौन शामिल हैं और कितने समय से रिश्वतखोरी का यह सिलसिला चल रहा था?
यह भी पढ़ें: