मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Gwalior News: ग्वालियर में खनन माफिया और प्रशासन की सांठगांठ, खदानों की गहराई में किया भ्रष्टाचार

Gwalior News: ग्वालियर। मध्य प्रदेश ग्वालियर में खनन माफिया का राजनीतिक रसूख प्रशासन पर हावी है। तो खनिज विभाग और जिला प्रशासन खनन माफिया के आगे नतमस्तक है। ग्वालियर के खनन क्षेत्र शताब्दी पुरम में स्थित का है। जहां खनन माफिया...
05:45 PM Jun 14, 2024 IST | Prashant Dixit

Gwalior News: ग्वालियर। मध्य प्रदेश ग्वालियर में खनन माफिया का राजनीतिक रसूख प्रशासन पर हावी है। तो खनिज विभाग और जिला प्रशासन खनन माफिया के आगे नतमस्तक है। ग्वालियर के खनन क्षेत्र शताब्दी पुरम में स्थित का है। जहां खनन माफिया द्वारा खदानों में खनन करते हुए 300 मीटर तक के गड्ढे बना‌ दिए गए हैं। वहां खनिज विभाग की रिपोर्ट के में मात्र 100 मीटर के गड्ढे दर्शाए गए हैं‌‌।

अधिकारियों की रिपोर्ट भी प्रभावित

इससे खनिज विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार और गड़बड़ साफ नजर आता है। मध्य प्रदेश के ग्वालियर बिलौआ और शताब्दी पुरम माइनिंग ब्लॉक में अवैध रूप से खनन करने वाले खनन माफिया खनिज विभाग के अधिकारियों की रिपोर्ट भी प्रभावित करने‌ लगे हैं। उनके मन मुताबिक खनिज अधिकारी भी अपनी रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं। आपको बता दें कि मीनिंग ब्लॉक (Gwalior) शताब्दी पुरम और बिलौआ में रिलीज की हुई खदानों और अवैध रूप से चल रही है।

माइनिंग अधिकारी प्रदीप भूरिया

इन मीनिंग को लेकर तमाम सारी शिकायत की जा चुकी है। इसके बावजूद प्रभावी कार्रवाई (Gwalior) नहीं हुई है। यहां ग्वालियर में 300 मीटर से ज्यादा के गड्ढों को माइनिंग विभाग की रिपोर्ट में 100 मीटर का बता दिया गया है। इस मामले पर सवालों को माइनिंग अधिकारी प्रदीप भूरिया टालते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं ग्वालियर कलेक्टर रुचिका सिंह चौहान ने कहा कि माइनिंग अधिकारी लगातार नोटिस दे रहे हैं, उन पर जांच करके कार्रवाई (Gwalior) की जाएगी।

यह भी पढ़े: फेडरल गन केस में अमेरिकी राष्ट्रपति के बेटे हंटर बाइडेन दोषी करार, ट्रंप ने खड़े किए सवाल

यह भी पढ़े: ये घोड़े और मैदान ऐसे ही रहेंगे, नागौर से हार के बाद गरजी ज्योति मिर्धा, हनुमान बेनीवाल

Tags :
GwaliorGwalior MiningGwalior Mining CorruptionMadhya Pradesh AdministrationMining CorruptionMining Mafiaखनन भ्रष्टाचारखनन माफियाग्वालियरग्वालियर खननग्वालियर खनन भ्रष्टाचारमध्य प्रदेश प्रशासन

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article