मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Councillor Beaten Up: महिलाओं ने की बीजेपी पार्षद की जमकर धुनाई, छेड़छाड़ का लगाया आरोप

Councillor Beaten Up: भोपाल। शहर से एक पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पिटने वाला शख्त बीजेपी का पार्षद बताया जा रहा है। उसके साथ एक युवक भी है, जिसे महिलाएं जमकर धुनाई कर रही हैं।...
09:51 PM Sep 29, 2024 IST | Saraswati Chander

Councillor Beaten Up: भोपाल। शहर से एक पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पिटने वाला शख्त बीजेपी का पार्षद बताया जा रहा है। उसके साथ एक युवक भी है, जिसे महिलाएं जमकर धुनाई कर रही हैं। मामला चूनाभट्टी थाने का बतया जा रह है। वीडियो में काफी गाली-गलौज भरे शब्द सुनाई दे रहे हैं। पार्षद पर महिलाओं से छेडछाड़ का आरोप लगा है। पार्षद की हरकतों से परेशान हो चुकीं महिलाओं ने पार्षद और उसके साथी की जमकर धुनाई कर दी। महिलाएं बीजेपी पार्षद की चप्पल और कुर्सी से पिटाई करती हुई दिख रही हैं।

सोशल मीडिया पर पिटाई का वीडियो वायरल

बता दें कि वार्ड 48 के BJP पार्षद अरविंद वर्मा की महिलाओं ने की सरेराह पिटाई कर दी। पार्षद पर छेड़छाड़ का आरोप लगा है। मामला कैंपियन स्कूल हॉकर्स कॉर्नर का बताया जा रहा है। पारस मीणा और अरविंद वर्मा के बीच विवाद हुआ था। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल रहा है। भोपाल में कैंपियन स्कूल के पास बने हॉकर्स कॉर्नर के दुकानदार, पार्षद की वसूली से परेशान हैं, जिसका नतीजा सरेराह पिटाई रहा।

ये लोग पार्षद और उनके साथियों की हफ्ता वसूली से परेशान थे और वह गुस्सा आज फूट पड़ा। महिलाओं ने कुर्सियां उठाकर पार्षद के साथियों की भी पिटाई लगाई। महिलाओं का कहना है कि इन लोगों ने उनके साथ मारपीट की और छेड़छाड़ की। पारस मीणा और अरविंद वर्मा के बीच विवाद हुआ था। इसके बाद महिलाओं की एंट्री हुई और मामले ने तूल पकड़ लिया।

पहले भी पार्षद की शिकायत की थी

जानकारी के मुताबिक, पहले भी पार्षद की वसूली की शिकायत की जा चुकी है। वार्ड 48 के बीजेपी पार्षद अरविंद वर्मा पर पहले भी अड़ी बाजी और वसूली के आरोप लगते रहे हैं। इन पर आरोप हैं कि ये गरीब ठेले वालों से वसूली करते हैं और बीजेपी सरकार की धमकी देते हैं। जिस ठेले वाले ने हफ्ता नहीं दिया उसका ठेला हटा दिया जाता है। भोपाल में ठेले वालों के अतिक्रमण हर जगह दिख जाएंगे।

अब तो फुटपाथ में भी ठेले वाले खड़े हो जाते हैं और इनसे या तो पार्षद या फिर इनके गुर्गे हफ्ता वसूली करते हैं। मध्य विधानसभा में पिछले 2018 चुनाव में सुरेंद्र नाथ के हारने का कारण अतिक्रमण था। लोगों में नाराजगी थी कि सुरेंद्र सिंह ने फुटपाथ के साथ-साथ लोगों के घरों के सामने भी ठेले लगवा दिए थे। इसका नतीजा ये रहा कि लोगों ने बीजेपी को इस विधानसभा से हरा दिया। यहां से आरिफ मसूद को जीत मिली थी।

यह भी पढ़ें:

MP Atithi Shikshak: एमपी में 75 हजार अतिथि शिक्षकों के लिए बुरी खबर, स्थाई नौकरी के लिए देगी होगी परीक्षा, आरक्षण भी मिलेगा

Sharab Bandi in MP: पंचायत ने लगाई जुआ, सट्टा और शराब पर पाबंदी, नियम तोड़ा तो लगेगा 5000 का जुर्माना

Tags :
Bhopal NewsBJP councilor accused of molestationCouncillor Beaten UpCouncilor beaten upCrime NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsTrending Videovideo of beating goes viralwomen beat up BJP councilorएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article