प्रयागराज महाकुंभ में भोपाल से जाएंगी फायर फाइटर बोट, 150 फीट तक फेंकेगी पानी, हर आपात स्थिति के लिए तैयार
Bhopal Fire Fighter Boat भोपाल: प्रयागराज महाकुंभ 2025 के लिए तैयारियां अंतिम चरण में है। महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसका विशेष ख्याल रखा जा रहा है। महाकुंभ में आपात स्थिति के लिए देश की पहली फायर फाइटर बोट (Fire Fighter Boat Made in Bhopal) भोपाल में बनी है। इसकी टेस्टिंग होने के बाद इसे महाकुंभ में ले जाया जाएगा, जहां पर ये उस बेड़े बेड़े में शामिल होंगी। महाकुंभ में गंगा नदी के घाटों पर ये नाव गश्त देगी और जहां भी आग की सूचना होगी ये अपना काम शुरू कर देगी।
प्रयागराज महाकुंभ में फायर फाइटर बोट
टेंडर लेने वाले प्रोपराइटर ने बताया कि उत्तर प्रदेश फायर सर्विस की तरफ से फायर फाइटर बोट के लिए टेंडर जारी किया गया था। भोपाल के पीएस ट्रेडर्स ने टेंडर भरा और उनको ये कम मिला है। इस बोट को खासतौर पर कुंभ मेले के लिए ही तैयार किया गया है। बोट की जांच और टेस्टिंग के लिए उत्तर प्रदेश फायर सर्विस की टीम (Bhopal Fire Fighter Boat) ने भोपाल में इसकी टेस्टिंग की। साथ ही SDRF को भी इस प्रक्रिया में शामिल है। फायर फाइटर बोट प्रयागराज महाकुंभ के दौरान घाटों पर तैनात रहेगी और आग लगने की आपात कालीन स्थिति में रेस्क्यू का काम करेगी।
महाकुंभ में नदी के अलग-अलग घाटों पर सेफ्टी के लिए तैनात
इस खास बोट को तैयार करने वाले राजेंद्र गिरी का कहना है, "महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी तादाद को देखते हुए फायर फाइटर बोट का निर्माण किया गया है। भीड़ के चलते कई इलाकों में आपात स्थितियों में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां (Country First Fire Fighter Boat) नहीं पहुंच पाती हैं। इस स्थिति से निपटने के लिए फायर फाइटिंग बोट को अलग-अलग घाटों पर तैनात किया जाएगा।
कैसी है फायर फाइटिंग बोट?
बता दें कि, फायर फाइटिंग बोट की विशेषता है कि इसपर 7 लोग बैठकर आपात स्थिति में काम कर सकेगे। इसे ग्लास फाइबर से बनाया गया है। यह बोट अधिक फोर्स के साथ 150 फीट तक पानी फेंक सकेगी। हालांकि इसकी लागत कितनी आई है, इसे गोपनीय रखा गया है। इसमें करीब 2500 सीसी का पावरफुल डीजल इंजन रखा गया है। इस तरह की चार नाव भोपाल से टेस्टिंग में पास होने के बाद महाकुंभ में पहरा देंगी।
ये भी पढ़ें: नया साल, नई पहल: MP में CM मोहन का लगेगा जनता दरबार, मंत्रालय में ई ऑफिस की शुरुआत
ये भी पढ़ें: पीथमपुर में जलाया जाएगा यूनियन कार्बाइड का कचरा, कंटेनर में भरकर लाया गया 337 टन जहरीला कचरा