Court Issued Notice: कोर्ट ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की याचिका पर की सुनवाई, राजगढ़ सासंद और निर्वाचन आयोग को भेजा नोटिस
Court Issued Notice: इंदौर। इंदौर हाईकोर्ट खंडपीठ ने आज कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की याचिका पर सुनवाई करते हुए राजगढ़ सांसद और निर्वाचन आयोग को नोटिस जारी किया है। दिग्विजय सिंह का दावा है कि चुनाव के दौरान कई अनियमितता का आरोप लगाया था। इसी को लेकर दिग्विजय सिंह ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी।
निर्वाचन आयोग को भी भेजा नोटिस:
हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ के द्वारा राजगढ़ सांसद रोडमल नागर के खिलाफ लोकसभा चुनाव के दौरान अनियमितता बरतने को लेकर नोटिस जारी किया गया है। साथ ही यह नोटिस निर्वाचन आयोग को भी जारी किया गया है। इस मामले में दिग्विजय सिंह की ओर से सीनियर एडवोकेट विवेक तन्खा, संजय अग्रवाल और रवींद्र सिंह छाबड़ा ने कोर्ट में पक्ष रखा। एडवोकेट्स ने अदालत के सामने सबूत पेश किए। इसी के आधार पर कोर्ट ने चार सप्ताह का नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
दिग्विजय सिंह ने राजगढ़ से लड़ा था चुनाव:
राज्य के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने इस बार राजगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था। वे बीजेपी कैंडीडेट रोडमल नागर से चुनाव में हार गए थे। इसके बाद दिग्विजय सिंह ने चुनाव में गड़बड़ियों को लेकर कोर्ट का रुख किया और एक याचिका दायर कर दी। अब कोर्ट में हुई सुनवाई के बाद कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को मामले को लेकर एक उम्मीद जगी है। फिलहाल, कोर्ट ने सांसद और निर्वाचन आयोग से जवाब मांगा है, जिसके बाद आगे की कार्यवाही होगी।
यह भी पढ़ें: GRP Saved Passenger: चलती ट्रेन में चढ़ रहे बुजुर्ग का फिसला पैर, जीआरपी ने ऐसे बचाई जान