Cow Death News: भूख-प्यास के चलते गौशाला में 12 से अधिक गायों की मृत्यु, वीडियो हुआ वायरल
Cow Death News: खजुराहो। मध्य प्रदेश के खजुराहो में एक दर्जन से अधिक गायों की मृत्यु होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि इन गायों का मृत्यु यहां की सरकारी गौशाला में हुई है। इस संबंध में एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो गुरुवार शाम 4 बजे का बताया जा रहा है। घटना से नाराज ग्रामीणों ने आज शुक्रवार को गायों की मृत्यु के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किए हैं।
यह है पूरा मामला
यह पूरा मामला राजनगर तहसील की एक गांव का है। यहां की गौशाला के अंदर सैंकड़ों की संख्या में गायों को रखा गया था। परन्तु यहां पर पर्याप्त भूसा और पानी की व्यवस्था नहीं होने के कारण दर्जनों गायों की मृत्यु (Cow Death News) हो गई। किसी ने इनका वीडियो बना लिया जिसे बाद में गांव के ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए वायरल कर दिए। चौंकाने वाली बात तो यह है कि एक तरफ जिला कलेक्टर पार्थ जैसवाल गायों की रक्षा के लिए तरह-तरह की मुहिम चला रही हैं। सभी ग्राम पंचायत को भी इस संबंध में निर्देशित किया जा रहा है कि गायों की हर गौशाला में अच्छे से देखभाल की जाए। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा पर्याप्त पैसा भी ग्राम सेवकों को दिया जा रहा है।
गौशाला संचालक की लापरवाही आई सामने
बताया जा रहा है कि राजनगर तहसील की खैरी ग्राम पंचायत की गौशाला में गांव संचालक के द्वारा सैंकड़ों की संख्या में गायों को रखा गया था। परन्तु गौशाला संचालक की लापरवाही के चलते गौशाला में भूसा और पानी की व्यवस्था नहीं की गई। साथ ही कोई भी कर्मचारी गौशाला में मौजूद था। गायों को गौशाला में गेट पर ताला लगाकर कैद कर दिया गया। कई दिनों तक भूखे, प्यासे रहने के कारण गायें बीमार हो गईं और दर्जनों की संख्या में गायों की मौत हो गई। गौशाला संचालक ने बाद में जानकारी मिलने पर गुरुवार की देर रात मृत गायों को गौशाला के बाहर खुले मैदान में फिंकवा दिया।
ग्रामीणों को धमकी देने का भी लगाया आरोप
इस बात से नाराज ग्रामीणों ने गौशाला के अंदर जाकर मृत गायों के वीडियो बनाएं और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। गौशाला संचालक दबंग होने के कारण ग्रामीणों को धमकियां देता है जिस वजह से कोई भी गौशाला संचालक का विरोध नहीं करता है। एसडीएम बलवीर रमण ने बताया कि इस मामले की आपके माध्यम से जानकारी मिली है। जल्द ही मैं इस मामले को दिखवाता हूं, संबंधित दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:
MP congress News: रवनीत सिंह बिट्टू पर हमलावर हुई कांग्रेस, जीभ काटने पर रखा सवा करोड़ रुपए का इनाम